Bihar Politics: होली के बाद शुरू हुए बिहार विधानसभा सत्र में विपक्ष ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। विपक्षी दलों ने कार्य स्थगन प्रस्ताव के तहत कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, पुलिस खुद असुरक्षित महसूस कर रही है और कई जिलों में पुलिसकर्मियों पर हमले हो रहे हैं।
सीएम नीतीश हुए विफल
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य को संभालने में विफल हो चुके हैं। पिछले 20 वर्षों में उनके शासन में अपराध के आंकड़े भयावह रूप से बढ़े हैं। एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के आंकड़ों का हवाला देते हुए तेजस्वी ने दावा किया कि पिछले दो दशकों में बिहार में 60,000 हत्याएं और 25,000 से अधिक बलात्कार और गैंगरेप के मामले दर्ज किए गए हैं।
तेजस्वी ने सरकार पर उठे सवाल
हाल ही में अररिया में एक एएसआई की हत्या और मुंगेर में पुलिसकर्मियों की हत्या की घटनाओं का हवाला देते हुए तेजस्वी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। किशनगंज में एसएसबी जवान की हत्या को लेकर भी तेजस्वी ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि "बिहार में पुलिस खुद सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी?"
महिला सुरक्षा पर भी सवाल
नालंदा में एक महिला के पैर में कील ठोंक कर मारने की घटना का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री इस पर भी चुप हैं। "जब पुलिस और जनता सुरक्षित नहीं हैं, तो बिहार में आखिर सुरक्षित कौन है?"
तेजस्वी यादव का आरोप
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनकी छवि खराब करने के लिए उनके फोटो और वीडियो से छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने कहा, "बीजेपी आईटी सेल एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का दुरुपयोग कर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है। जनता को सतर्क रहने की जरूरत है।" तेजस्वी ने बताया कि उन्होंने इसके खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करवाया है।
सरकार अपराधियों को बचाने में जुटी – विपक्ष
विधानसभा में विपक्ष ने सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था पर बहस से बच रही है क्योंकि उसके पास जवाब नहीं है। बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सियासी माहौल गर्म है। विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है, जबकि सरकार इस पर खुलकर जवाब देने से बच रही है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट