Bihar Politics: जिसके पास डिग्री वो नहीं बैठेगा खाली हाथ, बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन तेजस्वी का ऐलान
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो कोई युवा बेरोजगार नहीं बैठेगा।

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 'बिहार अधिकार यात्रा' पर हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन तेजस्वी ने बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में उनकी सरकार बनेगी तो कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। जिसके भी हाथ में डिग्री होगी वो खाली नहीं बैठेगा। बता दें कि तेजस्वी अपनी यात्रा के दूसरे दिन बख्तियारपुर, बाढ़ मोकामा होते हुए बेगूसराय में आज कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और आम लोगों को संबोधित करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि उनकी यात्रा का समर्थन जनता कर रही है। धूप हो बारिश या रात हो भारी संख्या में लोग उनकी यात्रा में पहुंच रहे हैं।
घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं लोग
तेजस्वी ने आगे कहा कि जनता मौजूदा सरकार से आक्रोशित है। भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है नीतीश भाजपा सरकार में कि ब्लॉक, थाना में घूसखोरी हो रही है। अपराध इतना बढ़ गया है कि लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। अपने घरों में भी दहशत में रह रहे हैं। सरकार केवल अपराधियों को संरक्षण दे रही है। बिहार के लोग अब परिवर्तन चाहते हैं।
जिसके पास डिग्री वो नहीं बैठेगा खाली
तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता इस बार मौजूदा सरकार को हटाकर विजन वाली सरकार जो नया बिहार बनाने के नए संकल्प के साथ महागठबंधन की सरकार को सत्ता में लाएंगे। तेजस्वी ने आगे कहा कि, जब हमलोग सरकार में आएंगे तो जिसके पास भी डिग्री होगी वो घर खाली नहीं बैठेगा। चाहे वो हमारी बहनें हो या हमारे भाई सबके हाथों में काम मिलेगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी केवल कहता नहीं है कर के दिखाता है।
तेजस्वी के विजन को कर रहे कॉपी
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी केवल कहता नहीं है कर के दिखाता है, हमारा विजन है जो ये लोग कॉपी कर रहे हैं ये लोग कॉपी कर सकते हैं लेकिन विजन नहीं ला सकते। बिहार में ऐसी सरकार चाहिए जो शिक्षा, रोजगार और उद्योग को बढ़ाए। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव की ओर अग्रसर है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट