Tejashwi Yadav 37th Birthday: तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर राबड़ी आवास के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे समर्थक, दिया सीएम बनने का आशीर्वाद

Tejashwi Yadav 37th Birthday: तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने उत्साह देखने को मिल रहा है। राबड़ी आवास के बाहर समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे और जमकर नारे लगाए...

तेजस्वी यादव की जन्मदिन
ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे प्रत्याशी - फोटो : reporter

Tejashwi Yadav 37th Birthday: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का आज जन्मदिन है। इस मौके पर शनिवार सुबह से ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ता पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंचने लगे। कार्यकर्ता अपने साथ फूलों के बुक्के, मिठाई और ढोल-नगाड़े लेकर पहुंचे और अपने नेता के जन्मदिन का जश्न धूमधाम से मनाया।

ढोल-नगाड़े के साथ राबड़ी आवास पहुंचे समर्थक 

समर्थकों ने तेजस्वी यादव के नाम के नारे लगाए और ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कई कार्यकर्ताओं ने मौके पर मौजूद लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी। पूरे माहौल में उत्साह और जश्न का रंग छाया रहा। तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर समर्थकों ने उनके दीर्घायु होने और बिहार का मुख्यमंत्री बनने की कामना की। आरजेडी कार्यालय से लेकर राबड़ी देवी के आवास तक सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा।

राजद कार्यालय में मनेगा जन्मदिन 

जानकारी के अनुसार, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी दिनभर तेजस्वी यादव से मिलने और उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचने वाले हैं। जन्मदिन के इस अवसर पर आरजेडी कार्यकर्ताओं में खासा जोश और उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि तेजस्वी दूसरी ओर तेजस्वी यादव चुनावी सभा में वयस्त हैं। आज ना सिर्फ तेजस्वी का जन्मदिन है बल्क चुनाव प्रचार का भी आखिरी दिन है। एसे मं तेजस्वी सारा दिन चुनावी सभा में रहेंगे। इसके बावजूद राजद कार्यालय में पार्टी की तैयारी की जा रही है। राजद कार्यालय में केक काटा जाएगा साथ ह कलम और तॉपी भी बांटी जाएगी।