Bihar Politics: 1 अगस्त के बाद होना है असली खेला ! चुनाव आयोग को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा, EC को चेताया, हमारी नजर है...

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज चुनाव आयोग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 1 अगस्त के बाद से चुनाव आयोग प्रदेश में बड़ा खेला करने वाला है...

तेजस्वी यादव
तेजस्वी का बड़ा खुलासा - फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में भारी बवाल देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एसआईआर को लेकर अपनी बातों को सदन के पटल पर रखा वहीं सरकार की ओर से इसका जवाब भी दिया गया। वहीं सदन में तेजस्वी यादव ने सदन में सीएम नीतीश के मंत्री को बैठने के लिए बोलते हुए कहा कि काहे ला बंदर जैसे कूदते हैं जिसके बाद सदन में भारी बवाल हुआ और कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। वहीं सदन से बाहर आकर तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि बिहार चुनाव में असली खेला 1 अगस्त के बाद से होने वाला है। 

सरकार पर उठाया सवाल 

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल उठाए और सरकार की मंशा पर भी संदेह जताया। तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने सदन में जो जवाब दिया है उससे यह साफ हो गया है कि वह चुनाव आयोग की पूरी प्रक्रिया को सही मान रही है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

मतदाता सूची पुनरीक्षण में हो रही हेरफेर

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर फर्जी फॉर्म भरकर, दूसरों के नाम से हस्ताक्षर कर मतदाता सूची में हेरफेर किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि हमने इस संबंध में कई वीडियो जारी किए हैं, जिसमें यह सब स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। सरकार इस फर्जीवाड़े को सही ठहरा रही है, सिर्फ संख्या पूरी करने के लिए। इससे साफ है कि सरकार खुद ही फर्जीवाड़ा कर रही है।

कुछ मंत्री बंदर जैसे उछल-कूद करते हैं 

तेजस्वी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार से पलायन रुक गया है, जबकि खुद उनकी ही सरकार के लेबर मंत्री ने लोकसभा में बताया है कि तीन करोड़ से अधिक लोग रोज़गार के लिए बिहार से बाहर जाते हैं। इसका मतलब है कि सम्राट चौधरी सदन में झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही को लेकर कुछ मंत्रियों पर भी कटाक्ष किया और कहा कि कुछ मंत्री बंदर की तरह उछल-कूद करते हैं ताकि कैमरे में हाइलाइट हो सकें। उनका उद्देश्य केवल चेहरा चमकाना है, ना कि जनता के मुद्दे उठाना।

तेजस्वी का बड़ा खुलासा 

उन्होंने चुनाव आयोग को लेकर बड़ा खुलासा भी किया। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग असली खेला तो 1 अगस्त के बाद होने वाला है। तेजस्वी यादव ने सबसे बड़ा बयान तब दिया जब उन्होंने संकेत दिए कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि, हम अपने दल के नेताओं से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और चुनाव बहिष्कार का विकल्प खुला है। जब सभी सीटें पहले से तय हैं, तो चुनाव की कोई उपयोगिता नहीं रह जाती।

पटना से रंजन की रिपोर्ट