Bihar Assembly Monsoon Session: विपक्ष के हंगामे के बीच बिहार विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव, सदन में गरज रहे हैं, बाहर विपक्षियों का जबरदस्त प्रदर्शन

Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन है। चौथे दिन विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्ष के हंगामे के बीच तेजस्वी सदन पहुंच गए हैं....

तेजस्वी यादव
विधानसभा पहुंचे तेजस्वी - फोटो : social media

Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है। हंगामे के बीच नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा पहुंचे हैं। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही तेजस्वी सदन में गरज रहे हैं। तेजस्वी एसआईआर को लेकर सरकार से सवाल कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विधानसभा के मेन गेट पर विपक्षी विधायक जमकर हंगामा कर रहे हैं। विपक्षी विधायकों ने आज सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया है। विधायकों का कहना है कि सदन के सभी कार्यवाही को तत्काल रोकर 1 घंटे SIR पर चर्चा किया जाए। यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वो सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे। 

सदन में जबरदस्त बवाल 

दरअसल, बढ़ते अपराध और SIR (सिटीजन इन्वेस्टिगेशन रजिस्टर) के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने काले कपड़े पहनकर विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस, राजद और अन्य विपक्षी दलों के विधायकों ने सदन के मेन गेट पर धरना दिया। विपक्ष हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जमकर बवाल काट रहे हैं। वहीं भाई विरेंद्र ने साफ तोड़ पर कहा है कि उन्होंने सदन में किसी भी प्रकार की असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है इसलिए वो मांफी नहीं मांगेंगे। बता दें कि बीते दिन सदन की कार्यवाही के दौरान राजद विधायक ने कहा था कि विधानसभा किसी की बपौती नहीं है। जिसके बाद जबरदस्त बवाल हुआ और अध्यक्ष ने राजद विधायक को मांफी मांगने के लिए कहा। 

विपक्ष का चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

वहीं  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि, राज्य में लाखों वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। अब बस अंतिम सूची का प्रकाशन बाकी है। हमें चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है। अगर जरूरत पड़ी, तो हम सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर चुनाव का बहिष्कार करेंगी। गौरतलब हो कि, मानसून सत्र के तीसरे दिन भी विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों में SIR को लेकर जबरदस्त नारेबाजी और हंगामा देखने को मिला था। विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस कानून के जरिए आम जनता की निगरानी कर रही है और गोपनीयता का उल्लंघन हो रहा है।

तेजप्रताप और विजय सिन्हा की मुलाकात बनी चर्चा का केंद्र

सत्र के दौरान एक हल्का-फुल्का लेकिन चर्चित दृश्य भी देखने को मिला, जब राजद नेता तेजप्रताप यादव और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा एक-दूसरे से सदन के बाहर मिले। तेजप्रताप ने हाथ जोड़कर प्रणाम किया, तो विजय सिन्हा ने पीठ थपथपाकर आशीर्वाद दिया। दोनों की यह तस्वीर मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।

पटना से रंजन की रिपोर्ट