Tejashwi Yadav Son : तेजस्वी के बेटे का पहला वीडियो आया सामने, रोहिणी आचार्य ने नन्हे मेहमान के नाम का किया खुलासा, जश्न का माहौल

Tejashwi Yadav Son : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घर नन्हें मेहमान का आगमान हुआ है। तेजस्वी यादव के बेटे का पहला वीडियो सामने आया है। साथ ही बुआ रोहिणी आचार्य ने नन्हें मेहमान को प्यारा सा नाम भी दिया है।

तेजस्वी यादव
तेजस्वी के बेटे का पहला वीडियो- फोटो : social media

Tejashwi Yadav Son :  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बन गए हैं। तेजस्वी यादव के घर नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है। तेजस्वी यादव के घर बेटे ने जन्म लिया है। वहीं नन्हें मेहमान के आते ही लालू परिवार में खुशियों का माहौल है। सभी ने मिलकर नन्हें मेहमान की स्वागत की है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं रोहिणी आचार्य, मीसा भारती ने भी तहे दिल से नन्हें मेहमान का स्वागत किया। वहीं इस दौरान राबड़ी देवी तेजस्वी यादव की बड़ी बेटी कात्यायनी को चूमती दिखीं। 

तेजस्वी के बेटे का पहला वीडियो 

वहीं रोहिणी आचार्य ने ट्विट कर तेजस्वी यादव के बेटे को जूनियर तेजस्वी नाम दिया है। रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव के बेटे का पहला वीडियो भी लोगों के साथ साझा किया है। इस वीडियो में तेजस्वी यादव लालू यादव से बात करते नजर आए हैं। तेजस्वी यादव लालू यादव से कहते नजर आ रहे हैं कि पापा.. बेटा हुआ है, पोता आपको, इस दौरान वीडियो कॉल पर लालू यादव का पूरा परिवार दिखा। लालू यादव अपने पोते को देख कर काफी खुश नजर आएं। इस साथ ही उन्होंने नन्हें मेहमान को जूनियर टूटू का नाम दिया है। रोहिणी आचार्य तेजस्वी यादव को टूटू कहकर बुलाती हैं। ऐसे में उन्होंने तेजस्वी यादव के बेटे का नाम जूनियर टूटू रखा है। बता दें कि जल्द ही लालू परिवार एक बड़े जश्न का आयोजन करेगा। लालू परिवार में नन्हें मेहमान के आगमन से खुशी का माहौल है। 

जूनियर तेजस्वी पधारे हैं

रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव के बेटे का पहला वीडियो साझा करते हुए लिखा कि,"आज हमारे परिवार के घर - आँगन में नए नन्हे सदस्य  बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी पधारे हैं .. प्रिय भाभी राजश्री - भाई तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ - साथ हमारे पूरे परिवार व् समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई। हमारे परिवार में यूँही खुशियाँ आती रहें और पापा - माँ का आँगन किलकारियों से सराबोर रहे .. पापा - माँ को विशेष बधाई।"

रोहिणी आचार्य ने दी बधाई

इसके पहले भी रोहिणी आचार्य ने ट्विट कर तेजस्वी यादव को बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था कि,"गर्वित माता-पिता, दादा दादी को बधाई और गर्वित बहन कात्यायनी को बधाई। हमारी जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद"। बता दें कि बीते दिन लालू परिवार कोलकता के लिए रवाना हुआ था। तेजस्वी यादव की पत्नी कोलकाता में ही रह रही थी। वहीं लालू परिवार में नए मेहमान के आने से खुशियों का माहौल है।

मीसा भारती ने फोटो किया शेयर

मीसा भारती ने ट्विट कर लिखा कि, हमारे परिवार में नवजात शिशु के आगमन पर तेजस्वी एवं राजश्री को बहुत-बहुत बधाई! ईश्वर इस नए बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां दे।

बेटी के बाद बेटे ने लिया जन्म 

गौरतलब है कि इससे पहले तेजस्वी यादव को एक बेटी हुई थी। जिसका नाम ‘कात्यायनी’ रखा गया था। अब बेटे के आगमन से परिवार में खुशी की लहर है। पूरे लालू परिवार में जश्न का माहौल है और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भी इस खबर को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। तेजस्वी यादव और राजश्री यादव को देशभर से बधाइयों का तांता लग गया है। राजनीतिक गलियारों में भी इस खबर को लेकर शुभकामनाएं दी जा रही हैं।