Bihar News: नवादा और नालंदा के शहीद जवान के परिजनों से तेजस्वी यादव ने की बात, सर्वोच्च बलिदान को दिया सलाम, परिजनों ने की मांग
Bihar News: तेजस्वी यादव ने कहा कि, सरहद की सुरक्षा सुनिश्चित करने वक़्त भारत-पाकिस्तान के बीच हुई गोलाबारी में नालंदा के लाल बिहार रेजिमेंट के जवान सिकंदर राउत जी ने सर्वोच्च बलिदान दिया। कल रात्रि उनके शोक संतप्त परिजनों से वार्ता कर सांत्वना दी।

Bihar News: भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच बिहार के 4 जवान शहीद हो गए। शहीद जवान सारण, सीवान और नालंदा और नवादा के निवासी हैं। वहीं इनके मौत के बाद राज्यभर में शोक की लहर है। वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीद के परिजनों से बात की। उन्होंने परिजनों को ढ़ाढस दिया। तेजस्वी के शहीद के परिजनों से हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया। तेजस्वी ने परिजनों से बातचीत की वीडियो अपने सोशल मीडिया पर साझा किया।
तेजस्वी ने की शहीद जवान के परिजनों से बात
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर लिखा कि, "सरहद की सुरक्षा सुनिश्चित करने वक़्त भारत-पाकिस्तान के बीच हुई गोलाबारी में नालंदा के लाल बिहार रेजिमेंट के जवान सिकंदर राउत जी ने सर्वोच्च बलिदान दिया। कल रात्रि उनके शोक संतप्त परिजनों से वार्ता कर सांत्वना दी। हम हर पल शहीद के परिवार के साथ खड़े रहेंगे। हम सबों को उनके बलिदान पर गर्व है। जय हिंद।"
सरहद की सुरक्षा सुनिश्चित करने वक़्त भारत-पाकिस्तान के बीच हुई गोलाबारी में नालंदा के लाल बिहार रेजिमेंट के जवान सिकंदर राउत जी ने सर्वोच्च बलिदान दिया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 15, 2025
कल रात्रि उनके शोक संतप्त परिजनों से वार्ता कर सांत्वना दी। हम हर पल शहीद के परिवार के साथ खड़े रहेंगे। हम सबों को उनके बलिदान… pic.twitter.com/RprSU8IG0d
सिकंदर राउत ने दिया सर्वोच्च बलिदान
इसके पहले भी तेजस्वी ने शहीद जवान की तस्वीर को शेयर कर लिखा था कि,"भारत-पाकिस्तान के बीच हुई गोलाबारी में बिहार के नालंदा जिले के बिहार रेजिमेंट के जवान सिकंदर राउत जी ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। फोन पर वार्ता कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। हम सबों को उनकी शहादत पर गर्व है। देश उनके बलिदान का सदा याद रखेगा।"
तेजस्वी ने शहीद जवानों को किया सलाम
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के शहीद चारों जवानों से बातचीत कर उनके परिवार को सांत्वना दी है। तेजस्वी पटना एयरपोर्ट पर शहीदों का पार्थिव शरीर लाया जाता है तब भी वहां मौजूद रहने हैं और शहीद के परिजनों को पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता भी करते हैं। तेजस्वी ने बीएसएफ जवान मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से भी मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने सीवान के लाल रामबाबू सिहं के परिजनों से भी फोन पर बातचीत की। तेजस्वी से नवादा के शहीद जवान के परिजनों से भी फोन पर बातचीत की है।
शहीदों के शहादत पर गर्व
तेजस्वी ने नवादा के शहीद जवान मनीष कुमार के परिजनों से भी फोन पर बातचीत कर उनके परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विट कर लिखा कि, "बिहार के नवादा जिला के कौआकोल प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयगंगौट गांव निवासी सेना के 25 वर्षीय जवान मनीष कुमार ड्यूटी के दौरान देश सेवा में शहीद हो गए। वह कारगिल में आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर तैनात थे। फोन पर शहीद के शोकाकुल परिजनों से वार्ता कर ढांढस बंधाया। हमें उनकी शहादत पर गर्व है। जय हिंद"!