Bihar News : भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को तेजस्वी की खुली चुनौती, बिहार की जांच एजेंसियां क्यों नहीं कर रही कार्रवाई

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav- फोटो : news4nation

Bihar News :  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को झारखंड के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि दुबे के खिलाफ कोर्ट की अवमानना (Contempt of Court) का मामला होना चाहिए.  वहीं बिहार में टेंडर में कमीशनखोरी होने के अपने दावे को एक बार फिर से तेजस्वी ने दोहराया. उन्होंने नीतीश सरकार और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर तीखे आरोप लगाए. राघोपुर रवाना होने से पहले तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारे कार्यकाल में कोई गड़बड़ी हुई है, तो उसे सरकार ठीक करे, कौन मना कर रहा है? विजय सिन्हा ने एक दिन पहले तेजस्वी पर सवाल उठाये थे. 


तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के उस बयान पर भी कड़ा पलटवार किया, जिसमें उन्होंने तेजस्वी के मंत्री रहते भ्रष्टाचार की बात कही थी। तेजस्वी ने जवाब में कहा, “उपमुख्यमंत्री को कहां की दिमाग है? बिना सिर-पैर की बात करते हैं।” 


टेंडर घोटाले का दावा 

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उन्होंने टेंडर घोटाले को लेकर सरकार से कई सवाल पूछे, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा, “सरकारी पैसे से पार्टी का प्रचार किया जा रहा है, भ्रष्टाचार चरम पर है। अंचलाधिकारी, बीडीओ समेत हर स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही।”

Nsmch


एजेंसियों की निष्क्रियता पर उठाए सवाल

नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि अगर किसी जगह छापेमारी में करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं, तो राज्य की एजेंसियां क्या कर रही हैं? “जब सीबीआई और ईडी कार्रवाई करती है, तो सबूत मिलते हैं। फिर बिहार की एजेंसियां कार्रवाई क्यों नहीं कर रहीं?” उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल पूछने से सरकार को “मिर्ची लगती है” और उल्टे सवाल उनसे किए जा रहे हैं।


ग्लोबल टेंडर पर घेरा 

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि राज्य में खुलेआम ग्लोबल टेंडरिंग के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने पूछा कि “जो पुल-पुलिया गिर रहे हैं, उसका जिम्मेदार कौन है? जवाब कौन देगा?”


रंजन की रिपोर्ट 

Editor's Picks