LATEST NEWS

BIHAR BUDGET 2025 - हमारी घोषणाओं को कॉपी ही कर लेते... बिहार के बजट पर क्या बोले तेजस्वी यादव, जानें

BIHAR BUDGET 2025 - बिहार के वार्षिक बजट पर तेजस्वी यादव ने निराशा जाहिर की है. उन्होंने महिलाओं को लेकर की गई घोषणाओं को लेकर कहा कि हमलोगों ने उन्हें माई बहिन मान योजना लागू करने की मांग करने की मांग की थी लेकिन पूरा नहीं किया गया।

BIHAR BUDGET 2025 - हमारी घोषणाओं को कॉपी ही कर लेते... बिहार के बजट पर क्या बोले तेजस्वी यादव, जानें
बजट पर बोले तेजस्वी यादव- फोटो : रंजन कुमार

PATNA  - BIHAR BUDGET 2025 पेश हो चुका है। सम्राट चौधरी ने आज बजट में कई घोषणाएं की। जिसमें महिलाओं से जुड़ी कई योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की गई। जिसको लेकर सीएम नीतीश कुमार खुश नजर आए। वहीं तेजस्वी इसको लेकर नाखुश दिखे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर जो भी घोषणाएं की, वह संतोषजनक नहीं है।

माई बहिन मान योजना का किया जिक्र

तेजस्वी ने कहा कि हमलोगों ने एक दिन पहले नीतीश कुमार से मांग की थी कि वह मान बहिन मान योजना जैसी कोई घोषणा करें। नहीं हो तो हमारी योजना को ही कॉपी कर लें। हमें कोई दिक्कत नहीं होगी। हमलोग चाहते थे कि महिलाओं का भलाई है। लेकिन उन्होंने इसे नहीं माना। लेकिन चलिए उन्होंने नहीं घोषणा की तो कोई बात नहीं, हमारी सरकार आएगी तो हम जरुर देंगे।

कहां से आ रहा पैसा 

 तेजस्वी यादव ने कहा बजट हवा हवाई है।  सरकार कहती है कि   रेवेन्यू नहीं आ रहा है तो 3 लाख 17000 करोड़ का बजट कहां से गया। साफ है कि  यह बजट बढ़ा चढ़ा कर किया गया है.  पूरी तरीके से पिछली बार की नजर में घोषणा हुई वह भी नहीं कुछ हुआ. सात निश्चय का कौन योजना सफल है। बिहार में साक्षरता को कैसे अच्छा करेंगे इसको लेकर बजट में कोई उपाय नहीं किया गया. 

प्रति व्यक्ति निवेश में सबसे पीछे किसने की आय में सबसे पीछे है पलायन में सबसे आगे है इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।  कल कारखाने खोलने की बात नहीं की गई।  नौकरी रोजगार की बात नहीं की गई।  किस तरह से पेपर लीक रोकेंगे इस पर कोई बात नहीं की गई।  कानून व्यवस्था पर कोई चर्चा नहीं की गई।  पुलिसकर्मियों की पिटाई हो रही है लेकिन इस पर कुछ नहीं हो रहा है।  चीनी मिल जूट मिल बंद है इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है।  

 यह पूरी तरीके से बेकार का बजट है बिहार के हित में नहीं है. लोगों को बिहार की तरक्की से कोई चिंता नहीं है। कल के बजट भाषण में हम एक-एक पोल खोलेंगे.  इस बजट के बाद बिहार की जनता का विश्वास उठ गया है।  आने वाले चुनाव में इन लोगों को सबक सिखाएगी।  महिलाओं को आर्थिक सहायता कर लिए सरकार नहीं दी गई थी इन लोगों से मानव आएंगे और हमारी सरकार आएगी तो हम पहले कैबिनेट में ही इसको स्वीकार करेंगे


बता दें कि आज बजट में नीतीश सरकार ने महिलाओं को लेकर नई घोषणाएं की हैं. जिसमें प्रमुख रूप से यह शामिल है ---

पिंक टॉयलेट और कामकाजी महिला छात्रावास 

वहीं प्रायोगिक तौर पर पटना में चलन्त व्यायामशाला (Gym on Wheels) की शुरूआत की जाएगी तथा इसमें प्रशिक्षक भी सिर्फ महिलाएँ होंगी। राज्य के सभी शहरों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की स्थापना की जाएगी। प्रथम चरण में एक माह के अंदर 20 पिंक टॉयलेट स्थापित किये जायेंगे। राज्य के प्रमुख शहरों मे कामकाजी महिलाओं को स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से कामकाजी महिला छात्रावास की स्थापना एवं संचालन हेतु पृथक नियमावली एवं कार्य योजना तैयार किया जाएगा।

पिंक बस का परिचालन 

सम्राट ने कहा कि राज्य के प्रमुख शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस का परिचालन किया जाएगा, जिसमें सवारी, चालक एवं कण्डक्टर सभी महिलाएँ होंगी। चालक एवं कण्डक्टर के रूप में महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा तथा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से चालक, कण्डक्टर एवं डिपो मेन्टेनेंस स्टाफ के पदों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू की जायेगी। महिला स्व-रोजगार को बढ़ावा देने हेतु महिला चालकों को ई-रिक्शा एवं दो पहिया वाहन के व्यावसायिक परिचालन हेतु क्रय करने पर नगद अनुदान का प्रावधान किया जाएगा। राज्य के प्रमुख शहरों में महिला वाहन परिचालन प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की जाएगी, जिसमें प्रशिक्षक भी महिलाएँ होंगी। 

 छठ पूजा के अवसर पर धार्मिक पर्यटन योजना

पर्व त्योहार विशेषकर महिलाओं द्वारा संचालित छठ पूजा के अवसर पर धार्मिक पर्यटन योजना की शुरूआत की जायेगी। इसमें होम स्टे को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद प्रदान किया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं को पर्यटन गाईड के रूप में प्रशिक्षित कर रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि . महिला सिपाहियों को पदस्थापन थाने के आस-पास आवासन सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा किराये पर आवास लेकर आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

कन्या विवाह मण्डप का निर्माण 

राज्य के प्रत्येक पंचायत में गरीब कन्याओं के विवाह हेतु राज्य सरकार के द्वारा चरणबद्ध तौर पर कन्या विवाह मण्डप का निर्माण कराया जाएगा ताकि बहुत ही कम शुल्क पर विवाह भवन एवं विवाह से संबंधित सभी सुविधायें उपलब्ध हो सकें तथा इसका संचालन भी महिला स्वयं समूहों द्वारा ही कराया जायेगा।

रंजन कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks