N4N डेस्क: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान में भले ही अभी कई महीने बाकी है. लेकिन बदलते मौसम के बीच सूबे में सियासी तपिश लगातार बढती जा रही है. दोनों गठबंधन अपनी चुनावी जीत सुनिश्चित करने की कवायद में अभी से ही हर पल बेचैन और तत्पर नज़र आ रहे है. इसी का फलाफल है की लगातार एक दुसरे पर आरोप लगाने का कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ रहे है. इस करम में एक बार फिर से राजद कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर लगाकर यह दावा किया गया है कि तेजस्वी सरकार आ रही है.
राजद कार्यालय के बाहर लगे गए इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को घोड़े पर सवार होकर हाथ में लालटेन लिए हुए आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है. साथ ही लिखा गया है की “वही 17 महीनो वाली तेज तर्रार तेजस्वी सरकार आरही है”. साथ ही इसी पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घोंघा पर सवार और पीठ पर सीएम की कुर्सी बंधे दर्शाया गया है. साथ ही लिखा गया है कि “बीस साल में बिहार के विकास की स्पीड”. यही नहीं इस पोस्टर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि गर तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी तो बिहार का तेजी से विकास होगा. इस विकास को उन्होंने तेजस्वी विकास का नाम देते हुए एक माइल स्टोन दर्शाया है जिसपर लिखा है की तेजस्वी विकास 2025 फुल स्पीड से होगा.
वही इस पोस्टर के बाद अब एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच बयानबाजियों और पोस्टर वार शुरू हो सकता है.तेज तर्रार सरकार होगी और विकास के काम काफी तेजी में होंगे.