Patna crime - पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छोटे सरकार और नौबतपुर के मुखिया की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
Patna crime - पटना में पुलिस ने हत्या लूट में शामिल कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। उस पर मुखिया की हत्या का भी आरोप है

कुख्यात उज्ज्वल कुमार गिरफ्तार- फोटो : सुमित कुमार
Patna - पटना पुलिस और एसटीएफ को शुक्रवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पटना के बिक्रम थाने के दीना बीघा निवासी कुख्यात उज्जवल कुमार को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है।
उज्जवल पर दर्जनों हत्या रंगदारी के मामला आसपास के थाने में दर्ज है। उज्जवल पर बिहटा के छोटे सरकार व नौबतपुर के मुखिया के हत्या का आरोप है। उज्जवल हाल में ही एक महीना पहले जल से चुटका बाहर आया था।
बताया जाता है की उज्जवल पटना के नौबतपुर के टॉप 10 अपराधी बाप-बेटा गृह खास शूटर है। हालांकि अभी तक उज्जवल की गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
रिपोर्ट - सुमित कुमार