बिहार के लड़के का बरेली के मदरसे में मिली लाश, मौत के सच से कैसे उठेगा पर्दा?

बिहार के रहने वाले एक छात्र की यूपी के बरेली के जामीतु रजा मदरसा में युवक की मौत हुई है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है

बिहार के लड़के का बरेली के मदरसे में मिली लाश, मौत के सच से
बिहार के लड़के का बरेली के मदरसे में मिली लाश, मौत के सच से कैसे उठेगा पर्दा?- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: बिहार के रहने वाले एक छात्र की उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित सेंटर ऑफ इस्लामिक स्टडीज जामीतुर रजा मदरसे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंगलवार दोपहर 22 वर्षीय मोहम्मद ओवैस का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला.मोहम्मद ओवैस मदरसे के हॉस्टल के कमरा नंबर 87 में रहता था. वह ‘अलमियत’ का कोर्स कर रहा था.सुबह में काफी देर तक जब ओवैस काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया और दरवाजा अंदर से बंद मिला, तो साथी छात्रों ने दरवाजा तोड़ा. अंदर का मंजर देखकर सभी हैरान रह गए. ओवैस का शव पड़ा था.

घटना की सूचना मिलते ही सीबीगंज पुलिस और क्षेत्राधिकारी (सीओ) भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल पर बारीकी से जांच की और फिंगर प्रिंट्स समेत कई अहम सबूत जुटाए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मदरसे के प्रबंधक और छात्र इस घटना से काफी सहमे हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


परिवार बिहार से बरेली के लिए रवाना 

बरेली पुलिस ने मृतक छात्र मोहम्मद ओवैस के बिहार में मौजूद परिजनों को सूचना दे दी है. सुचना मिलते ही  परिजन बिहार से बरेली के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके आने के बाद ही मकतुल छात्र के मौत के बाबत उनसे भी पूछताछ होगी और शव सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.पुलिस मदरसे के छात्रों और स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है कि क्या ओवैस पिछले कुछ दिनों से किसी परेशानी में था.हालांकि, अभी तक साथी छात्रों ने आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगें राज

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती तौर पर यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन अंतिम सत्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा.इसके अतिरिक्त, परिजनों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे ताकि यह पता चल सके कि ओवैस किसी मानसिक दबाव या पारिवारिक समस्या से जूझ रहा था.