Cyber Fraud: अब सिम बेचने से पहले 10 बार सोचिए, EOU की नजर, गलती की सज़ा भारी पड़ेगी, ,टेलीकॉम कंपनियों को अल्टीमेटम
Cyber Fraud: साइबर अपराधियों के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट द्वारा सिम बॉक्स के जरिए चलाए जा रहे धोखाधड़ी नेटवर्क को लेकर बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने कमर कस ली है। ...

Cyber Fraud: साइबर अपराधियों के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट द्वारा सिम बॉक्स के जरिए चलाए जा रहे धोखाधड़ी नेटवर्क को लेकर बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने कमर कस ली है। मंगलवार को एक उच्चस्तरीय समन्वय बैठक में एडीजी नैयर हसनैन खान ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।सिम कार्ड वितरकों और एजेंटों का दोबारा सत्यापन करें, वरना राज्य की सुरक्षा दांव पर है!
बैठक में सुपौल में सिम बॉक्स के जरिए फर्जी कॉल, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और डिजिटल फ्रॉड के केस का विशेष उल्लेख हुआ। इसमें यह उजागर हुआ कि कुछ लाइसेंसधारी वितरकों की लापरवाही ने लाखों लोगों की गोपनीयता और डिजिटल सुरक्षा को खतरे में डाल दिया।
एडीजी ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए कि सिम वितरण प्रणाली पारदर्शी होनी चाहिए।किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दी जाए।कंपनियां केवल वास्तविक ग्राहकों को ही सिम कार्ड उपलब्ध कराएं।बैठक में यह भी तय हुआ कि दो समन्वय उप-समूह बनाए जाएंगे।
ये उप-समूह नियमित संवाद, तकनीकी समाधान और नई साइबर अपराध रणनीतियों पर मिलकर काम करेंगे।
आगामी चुनावी मौसम को देखते हुए, एडीजी ने कहा कि राज्य की संवेदनशील सूचनाओं की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। कोई चूक सुरक्षा व्यवस्था को गंभीर खतरे में डाल सकती है।
एसपी विनय तिवारी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। साइबर ठग विदेशी नेटवर्क से सिम बॉक्स जोड़कर कॉल करते हैं।सिम आपूर्ति नेटवर्क में खामियां हैं, जहां बिना KYC के सिम्स जारी हो रहे हैं।पेमेंट क्रिप्टोकरेंसी के जरिए हो रहा है, जिससे ट्रेस करना मुश्किल होता है।
बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि जागरूकता अभियान चलाना बेहद जरूरी है। आम जनता को यह समझाना होगा कि सस्ते डेटा या ऑफर के चक्कर में फर्जी सिम या कॉलिंग एप्स का इस्तेमाल न करें।
सिम बॉक्स एक ऐसा उपकरण है जिसमें कई सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं। साइबर अपराधी इसका इस्तेमाल करके विदेशी कॉल्स को लोकल कॉल में बदल देते हैं, जिससे न केवल राजस्व की चोरी होती है बल्कि जासूसी और फर्जी कॉलिंग जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दिया जाता है।