Bihar Politics : पुनौराधाम के विकसित होने से बिहार में धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : संतोष सुमन

Bihar Politics : आठ अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह पुनौराधाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. मंत्री संतोष सुमन ने कहा की इससे बिहार में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.....पढ़िए आगे

Bihar Politics : पुनौराधाम के विकसित होने से बिहार में धार्म
बिहार में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन  ने कहा है कि माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम मंदिर के समग्र विकास से बिहार में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पुनौरा के विकास के साथ ही आस-पास के करीब दर्जन भर जिलों और पूरे मिथिलांचल के विकास को गति मिलेगी। 

सुमन ने कहा कि शुक्रवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। कल ही वे सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत भी करेंगे। बिहार सरकार ने रेलवे से पुनौरा धाम में रेलवे स्टेशन बनाने की भी पहल की है।

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या की तरह ही पुनौराधाम के विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राज्य सरकार ने मंदिर परिसर के समग्र विकास हेतु 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण के लिए 165.57 करोड़ खर्च  किया है। 

सुमन ने कहा कि मंदिर एवं परिसर के विकास के लिए कुल 882 करोड़ 87 लाख की योजना की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गयी है। सरकार की इस पहल से स्तानीय लोगों में खुशी व उत्साह है।