Patna Crime News : बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी में घुसकर तीन कर्मियों की जमकर की पिटाई, दो लाख रूपये लूटे
Patna Crime News : पटना में बेख़ौफ़ बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी में घुसकर तीन कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. वहीँ कार्यालय में रखे दो लाख रूपये लेकर चले गए......पढ़िए आगे

PATNA : पटना में बेख़ौफ़ होकर अपराधी गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में फतुहा थाना क्षेत्र के नयका रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस में तीन स्टाफ के साथ बदमाशों ने मारपीट की। इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक पीड़ित स्टाफ बेगूसराय निवासी अभिनय कुमार ने ट्रक मालिक व उसके साथ आए चार-पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
अभिनय कुमार के मुताबिक, रात में वह ट्रांसपोर्ट के ही दो ट्रक चालक के साथ कार्यालय में ही सोने की तैयारी कर रहा था। तभी एक ट्रक मालिक व उसके साथ चार-पांच अज्ञात लोग ट्रांसपोर्ट के कार्यालय में घुस गए और उसके साथ-साथ दोनों ट्रक चालकों के साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं बदमाश तीनों को एक कार में बैठाकर दूसरे गांव में ले गए तथा कपड़े खुलवा कर बेल्ट से काफी मारपीट की।
तीनों को काफी देर तक बेल्ट से मारा गया। इसके बाद स्टाफ ने किसी तरह ट्रांसपोर्ट मालिक को सूचना दी। मालिक ने जब पुलिस को सूचना दी तो सभी आरोपी तीनों पीड़ित को कार से ही नयका रोड लाकर छोड़ दिया। स्टाफ अभिनय कुमार ने आरोपी ट्रक मालिक पर कार्यालय से सवा दो लाख रुपए निकाल लेने तथा सभी कंप्यूटर सेट को तोड़ देने का भी आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष रुपक कुमार अंबुज ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी से आरोपी ट्रक चालक का माल लोडिंग व अनलोडिंग में बकाया को लेकर विवाद सामने आया है, जिसकी छानबीन की जा रही है।