Bihar IPS News: बिहार के इस जिले के पुलिस कप्तान को मिली विदेश जाने खातिर इतने दिनों की छुट्टी

पुलिस कप्तान को मिली विदेश जाने खातिर छुट्टी - फोटो : NEWS4NATION
N4N डेस्क: बिहार कैडर के एक आईपीएस को विदेश दौरे पर जाने खातिर राज्य सरकार ने अनुमति देते हुए बाकायदा अधिसूचना जारी कर दिया है. ज़ारी अधिसूचना के अनुसार बिहार कैडर के 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी अवधेश दीक्षित जो वर्त्तमान में गोपालगंज के पुलिस अधिक्षक के तौर पर तैनात है को 12 दिनों के उपार्जित अवकाश स्वीकृत किया गया है. आईपीएस अधिकारी 5 मई से 16 मई तक अवकाश पर रहेंगे. साथ ही इस दौरान 7 मई से लेकर 13 मई तक अपने निजी खर्च पर विदेश (स्पेन) जाने की अनुमति भी प्रदान की गई है. गोपालगंज पुलिस कप्तान के अवकाश पर रहने की स्थिति में पुलिस महानिदेशक अपने स्तर पर अतिरिक्त प्रभार के सम्बन्ध में निर्णय लेंगे.
Editor's Picks