LATEST NEWS

patna police - पटना में एक करोड़ की लूट में तीसरी गिरफ्तारी, इतने लाख रुपए हुए बरामद

patna police - पटना में तीन दिन पहले हुए एक करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी की है। हालांकि इसके बाद भी लूट की रकम का 10 परसेंट भी पुलिस रिकवर नहीं कर पाई है।

patna police - पटना में एक करोड़ की लूट में तीसरी गिरफ्तारी, इतने लाख रुपए हुए बरामद

patna - राजधानी में 1 करोड़ कैश की डकैती मामले में पुलिस ने घटना में संलिप्त तीसरे आरोपित संतोष सिंह को पटना के अथमलगोला से गिरफ्तार कर लिया है।पटना पुलिस की गठित एसआईटी टीम ने अबतक कुल 3 अपराधियों  राज रौशन उर्फ मुकेश गुप्ता उर्फ लाला पाटलिपुत्र नेहरू नगर निवासी ,विष्णुकांत आर एस एस कॉलोनी कंकड़बाग निवासी और संतोष सिंह बाढ़ के अथमलगोला निवासी  को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक घटना में प्रयुक्त पिस्टल और 7 लाख 10 हजार रुपए बरामद हुआ है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अभिनव ने बताया कि बीते 18 मार्च को दिनदहाड़े पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र अशोक नगर रोड नंबर 14 में रत्न कॉम्प्लेक्स हथियारबंद  6 से 7 की संख्या में आए अपराधियों द्वारा 1 करोड़ कैश की पिस्टल के बलपर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। 

पीड़ित राजू कुमार और अभिषेक कुमार ने कंकड़बाग थाने को डकैती की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए घटना स्थल का मुआयना किया और वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक एसआईटी टीम गठित कर भाग रहे अपराधियों के डायरेक्शन में पीछा किया जिस दौरान एक अपराधकर्मी राज रौशन उर्फ मुकेश पुलिस की गिरफ्त में आया। जिसके बाद पूछताछ में इस पूरे षडयंत्र का पता चला है । एएसपी सदर की माने तो घटना में कुल 12 से 13 लोगो के शामिल होने का पता चला है जिसमें 9 अपराधकर्मी पुलिस की दविश से राज्य के बाहर फरार हो गए हैं।

साढ़े तीन करोड़ की प्रॉपर्टी 1.75 करोड़ में हुई थी डील

दरअसल पीड़ित अभिषेक द्वारा पुलिस को बताया गया कि पटना के जगनपुरा स्थित एक निजी स्कूल के पीछे जमीन खरीद बिक्री के लिए राज रौशन उर्फ मुकेश और दो अन्य द्वारा साढ़े तीन करोड़ की प्रॉपर्टी को 1 करोड़ 75 लाख में बेचने की बात कही गई थी जिसका बयाना 1 करोड़ कैश लेकर अभिषेक  और राजू कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक राज पथ स्थित रोड नंबर 14 रत्न कॉम्प्लेक्स गुप्ता जी के प्रॉपर्टी ऑफेंस में बुलाया गया वही ज्यों ही सभी बात कर रहे थे तभी 4 अपराधी पिस्टल लेकर कार्यालय के अंदर दाखिल हुए और बैग में रखे कैश 1 करोड़ ,4 मोबाइल ,और सोने की चेन गमछे में रख फरार हुए ।फिलहाल इस मामले में महज पटना पुलिस ने 7 लाख 10 हजार की बरामदगी की है अभी भी 9 अपराधी और भारी रकम अपराधियों के पास है ।पटना पुलिस का दावा है कि जल्द शेष अपराधकर्मी और रुपए बरामद कर लिए जाएंगे।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks