PATNA : जिले के पालीगंज अनुमंडल के रानी तालाब थाना क्षेत्र से एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने का बड़ा और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों में से दो आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश बढ़ाते हुए जगह-जगह छापेमारी करने में जुटी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करने करने की पुलिस दावे कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रानीतालाब थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग का पहले तीन युवकों ने मोटर साइकिल से अपहरण कर लिया। इसके बाद सोन नदी के दियारे क्षेत्र में ले जाकर सामूहिक रूप बारी - बारी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है की नाबालिग गांव के ही एक किराने की दुकान में समान लेने गई थी। इसी बीच देर शाम 7.30 बजे के करीब पहले से नाबालिग का इंतजार कर रहे गांव के ही तीन युवकों ने उसे जबरदस्ती मुंह में कपड़े बांधकर बंधक बनाकर उसे मोटर साइकिल से सोन नदी के दियारे क्षेत्र में ले गए और तीनों युवकों ने नाबालिग से सामूहिक रूप से बारी बारी दुष्कर्म किया।
इस घटना के बाद पीड़िता के पिता ने अगले दिन सुबह स्थानीय रानीतालाब थाने में जाकर लिखित रूप से इस सामूहिक दुष्यकर्म की बड़ी घटना की शिकायत दर्ज कराया। इस घटना की सूचना के बाद इस कांड की गंभीरता को देखते हुए लेते हुए पटना पश्चिमी सिटी एसपी ने पालीगंज डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया। जिसमें थाना प्रभारी प्रमोद कुमार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल है। इस बर्बर सामूहिक दुष्कर्म की घटना के सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी की आदेश देते हुए कड़ी दिशा निर्देश दिया। जिसपर कड़ी करवाई करते हुए पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने इस घटना के अंजाम के बाद महज 24 के अंदर तीन आरोपियों में से दो आरोपी सतेन्द्र यादव के दोनों पुत्र दीपक कुमार और राकेश कुमार उर्फ किशन कुमार को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जबकि तीसरे आरोपी जितेंद्र यादव के पुत्र सोनू कुमार की गिरफ्तारी के दबिश बढ़ाते हुए जगह-जगह छापेमारी करने में जुटी है। पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने की दावे करती हुई दिखाई दे रही है।
पटना से अमलेश की रिपोर्ट