Bihar Crime - कैब से हवाला से मंगाए गए 55 लाख रुपए बरामद, तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
Bihar Crime - कैब से हवाला के जरिए मंगाए गए 55 लाख रुपए पुलिस ने बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है।

Patna - राजधानी में हवाला के 55 लाख रुपए के साथ पटना पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित मीठापुर बाइपास चेक पोस्ट का है। जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन संदिग्धों को रोका और उसकी जांच की तीनों गुजरात के रहने वाले है और ओला कैब के जरिए बोरिंग रोड नेहरू नगर के लिए 70 फिट से बुक का आ रहा था।
पुलिस ने पूछताछ की है पर लाखो कैश रुपए के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बतलाया है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लेकर तीनों से पूछताछ बरामद रुपए के बारे में पूछताछ कर रही है और जांच में ये स्पष्ट हो पाएगा कि रुपए किस उद्देश्य से पटना में मंगाया गया।
साथ ही रुपए कहां पहुंचना था और किसके पास इसका भी पता लगाया जा रहा है। साथ ही बरामद लाखो रूपयों की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे ने की बात कही जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट