Bihar Politics: ऑटो- ई रिक्शा में स्कूली बच्चों को बैठाने पर लगे बैन के बाद अब परिवहन मंत्री शीला मंडल का आया बड़ा बयान, जानिए क्या होगा
Bihar Politics: बिहार के अब बच्चे ऑटो या ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जाएंगे। सरकार ने द्वारा लिए गए इस फैसला पर अब परिवहन मंत्री शीला मंडल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि आखिरी ये रोक लगाना क्यो जरुरी था....

Bihar Politics: केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास करा लिया गया है। वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में 288 तो विपक्ष में 232 मत मिले। जिसके बाद बिल को बहुमत से लोकसभा में पास कर दिया गया। वहीं आज बिल को राज्यसभा में पेश किया गया है। बिल पर चर्चा होगी जिसके बाद पारित किया जाएगा। वहीं इस मामले में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि, यह केंद्र का मामला है एवं केंद्र सरकार की नीति का मामला है। इसे समझने की जरूरत है कि कौन सा संगठन कैसे काम कर रहा है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर जदयू के स्टैंड पर उन्होंने कहा कि हमारे शीर्ष नेतृत्व इस पर बताएंगे।
वहीं तेजस्वी यादव के सेकुलरिज्म वाले बयान पर मंत्री शीला मंडल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को मालूम होना चाहिए कि कोई भी चीज का विरोध नहीं है। हमारे नेता जो बोलते हैं वही करते हैं। हमारे नेता ने कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई। उन्होंने हर क्षेत्र में काम किया है। बिहार किसी व्यक्ति या जाती का विकास नहीं हो रहा है। सभी का विकास हो रहा है।
बता दें कि, 1 अप्रैल से परिवहन विभाग द्वारा स्कूलों में ई-रिक्शा एवं ऑटो के परिचालन नहीं होने पर एवं ऑटो चालकों द्वारा धरना प्रदर्शन करने पर उन्होंने कहा कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि ऑटो चालक क्षमता से अधिक बच्चों को लेकर चल रहे थे जिससे लगातार दुर्घटनाएं घट रही थी। छात्रों की सुरक्षा को लेकर ही परिवहन विभाग ने स्कूल से ऑटो एवं ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक लगाई है।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट