Train Fare : बिहार से दिल्ली जाना होगा सस्ता, रेलवे ने इस ट्रेन के किराए में कटौती का किया फैसला, जानिये कितनी होगी बचत

Train Fare : बिहार से दिल्ली जाना अब सस्ता हो गया है. इस ट्रेन का किराया कम करने का रेलवे ने फैसला किया है. जानिए कब इसका लाभ मिलेगा......पढ़िए आगे

Train Fare : बिहार से दिल्ली जाना होगा सस्ता, रेलवे ने इस ट्
दिल्ली जाना होगा सस्ता - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : ललितग्राम से नई दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। रेलवे ने 7 दिसंबर से वैशाली एक्सप्रेस (Vaishali Express) का सुपरफास्ट पदनाम हटाने का फैसला किया है। इस अहम बदलाव के कारण, इस तारीख से ट्रेन के टिकट की कीमतों में कमी आएगी। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ होगा, क्योंकि अब उन्हें सुपरफास्ट शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा। किराए में कमी का लाभ उठाने के लिए, कई यात्रियों ने पहले ही अगले दो महीनों के लिए अपनी टिकटें अग्रिम में बुक कर ली हैं।

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 7 दिसंबर या उसके बाद की यात्रा के लिए, वैशाली एक्सप्रेस की बुकिंग नए ट्रेन नंबरों से की जाएगी। नए ट्रेन नंबर 15565 और 15566 होंगे। यह बदलाव रेलवे की ओर से यात्रियों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे उन्हें अब दिल्ली की यात्रा के लिए कम पैसे खर्च करने होंगे।

रेल भाड़े में कटौती के बाद, विभिन्न श्रेणियों के टिकट के दाम में स्पष्ट कमी आएगी। जिसके तहत स्लीपर क्लास का  किराया पहले से तीन रुपये सस्ता हो जाएगा। एसी टू (AC-2) और एसी थ्री (AC-3) के यात्रियों को टिकट पर 45 रुपये की बचत होगी। इसके साथ ही, फर्स्ट एसी (First AC) में सफर करने वाले यात्रियों को सबसे अधिक फायदा होगा, क्योंकि इस श्रेणी का भाड़ा 75 रुपये सस्ता हो जाएगा। किराए की यह नई दरें दिसंबर महीने से प्रभावी होंगी। यह कटौती दिल्ली की यात्रा को सस्ता बनाएगी।

दिल्ली यात्रा करने वाले यात्रियों ने रेलवे के इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि टिकट का दाम कम होने से उन्हें वास्तविक राहत मिलेगी। वैशाली एक्सप्रेस दिल्ली जाने वाले यात्रियों के बीच हमेशा से ही एक पसंदीदा ट्रेन रही है, और किराए में हुए इस परिवर्तन से बड़ी संख्या में यात्रियों को लाभ मिलेगा।