रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों से फर्जी लोन का झांसा देनेवाले दो शातिर ठग गिरफ्तार, साइबर क्राइम को लेकर बड़ी कार्रवाई

रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों से फर्जी लोन का झांसा देनेवाले दो

Nawada - नवादा जिले की वारसलीगंज पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने प्रेस वार्ता कर इस कार्रवाई की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर वारसलीगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार साहनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम में वारसलीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे। टीम ने बेगराजपुर गांव स्थित बांस के बगीचे के पास छापेमारी कर इन अपराधियों को पकड़ा।

पूछताछ में पता चला कि ये अपराधी सौग रिलायंस फाइनेंस और अन्य कंपनियों के नाम पर लोगों को लोन देने का झांसा देते थे। वे ग्राहकों के मोबाइल नंबर, नाम और पते सहित प्राप्त कस्टमर डेटा का उपयोग कर उनसे संपर्क करते थे और लोन के बहाने ठगी करते थे।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से कुल सात एंड्रॉयड मोबाइल और एक कीपैड मोबाइल बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, कस्टमर डेटा भी जब्त किया गया है। बरामद मोबाइलों में से तीन मोबाइल नंबर फर्जी पाए गए, जबकि एक मोबाइल नंबर पर एनसीआरपी (NCRP) पर शिकायत भी दर्ज थी।

इस कार्रवाई के दौरान, वारसलीगंज थाना क्षेत्र से फरार चल रहे दो अन्य प्राथमिक अभियुक्तों को भी विशेष छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। ये अभियुक्त आईपीसी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत वांछित थे। मौके से भागे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में निम्नलिखित शामिल हैं:

1. राजू कुमार (18 वर्ष), पिता स्व. तनिक सिंह, निवासी बेलया, थाना वारसलीगंज, जिला नवादा।

2. नीरज कुमार उर्फ लालजी, पिता स्व. विजय प्रसाद सिंह, निवासी बेलचा, थाना वारसलीगंज, जिला नवादा।

3. गणेश तांती, पिता शंकर तांती, निवासी तांती मीरबिगहा, थाना वारसलीगंज, जिला नवादा।

4. लवकुश कुमार, पिता अवध तांती, निवासी तांती मीरबिगहा, थाना वारसलीगंज, जिला नवादा।