सीएम हाउस में 'खास' एंट्री: नीतीश कुमार की कोर टीम में शामिल हुए ये दो नए चेहरे, नालंदा कनेक्शन भी आया सामने
Patna - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सचिवालय में प्रशासनिक कसावट लाते हुए अपनी कोर टीम का विस्तार किया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर बिहार प्रशासनिक सेवा (बि०प्र०से०) के दो अधिकारियों को मुख्यमंत्री का आप्त सचिव (सरकारी) नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार के विशेष सचिव अरविन्द कुमार वर्मा के हस्ताक्षर से 26 नवंबर 2025 को यह आदेश जारी किया गया है ।

जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन दो अधिकारियों को सीएम हाउस में जगह मिली है, उनमें पहले अधिकारी श्री प्रमोद कुमार हैं। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रमोद कुमार (कोटि क्रमांक-139/2024) का गृह जिला नालंदा है, जो मुख्यमंत्री का भी गृह क्षेत्र है ।

उन्हें 24 नवंबर 2025 के प्रभाव से मुख्यमंत्री का आप्त सचिव नियुक्त किया गया है । वहीं, दूसरे आदेश के तहत बिहार प्रशासनिक सेवा के ही कौशलेन्द्र कुमार (कोटि क्रमांक-231/2024) को भी 24 नवंबर 2025 के प्रभाव से मुख्यमंत्री का आप्त सचिव (सरकारी) बनाया गया है ।
विभाग द्वारा जारी आदेश में इन नियुक्तियों की शर्तों को भी स्पष्ट किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक, ये दोनों नियुक्तियां पूर्णतः अस्थायी हैं और किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के समाप्त की जा सकती हैं ।
इसके अलावा, यह शर्त भी रखी गई है कि मुख्यमंत्री के पद त्यागने या आप्त सचिव के पद से हटाए जाने के बाद इन अधिकारियों को तुरंत अपने मूल प्रशासी विभाग में योगदान देना होगा ।