Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव, मिनटों में उड़ाया 2.30 लाख रुपए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। इसी बीच नवादा में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने मिनटों में लाखों की चोरी कर ली है। पढ़िए आगे

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नवादा का है। जहां नवादा में बाइक की डिक्की तोड़कर चोरों ने 2 लाख 30 हजार रुपये की चोरी को अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। जिसमें दो युवकों को इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते देखा गया। फुटेज के अनुसार, पहले युवक ने डिक्की खोलने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर दूसरा युवक आया और चंद सेकंड में डिक्की तोड़कर रुपये लेकर फरार हो गया।
मिनटों में लाखों गायब
पीड़ित शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वह कंप्यूटर की दुकान में ऑनलाइन काम के लिए थोड़ी देर के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक बाहर खड़ी की थी। वापस लौटने पर डिक्की खुली देखकर उनके होश उड़ गए, क्योंकि उसमें रखे पैसे गायब थे। शैलेश ने तुरंत नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई।
सीसीटीवी में वारदात कैद
सीसीटीवी फुटेज की जांच में खुलासा हुआ कि चार युवक इस घटना की निगरानी कर रहे थे। जिसमें से दो ने चोरी को अंजाम दिया। इस सनसनीखेज घटना ने स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और बताया कि पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज में कैद युवकों की तस्वीरें पुलिस के हाथ लगी हैं। जिसके आधार पर जांच तेज कर दी गई है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट