Vande Bharat Express: बिहार को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन, आज से इस रुट पर परिचालन शुरु, चैती छठ के लिए स्पेशल ट्रेनों का देखें लिस्ट

Vande Bharat Express: बिहार को रेलवे की ओर से बड़ी सोगात दी गई है। आज से एक नए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरु हो रहा है। साथ ही चैती छठ के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। देखिए लिस्ट..

Vande Bharat Express
Vande Bharat Express- फोटो : social media

Vande Bharat Express: बिहार को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। प्रदेश से बाहर रह रहे लोगों के लिए अब वापस घर आना आसान होगा। वहीं आज से दिल्ली से पटना के लिए भी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरु हो रहा है। दरअसल, चैती छठ पूजा 2025, चैत्र नवरात्र और ईद के समय यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भारत की राजधानी शहर दिल्ली से बिहार और यूपी के अन्य शहरों की ओर कई विशेष रेलगाड़ियों का समान ऐलान किया है। इस साल वंदे भारत स्पेशल ट्रेन भी दिल्ली से पटना जाएगी।

29 मार्च से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल

Eastern Central Railway (ECR) के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने शुक्रवार को सूचित किया कि ट्रेन 02436 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल 29 से 31 मार्च तक दैनिक चलेगी। यह ट्रेन सुबह 8:30 बजे नई दिल्ली से खुलकर रात 8:10 बजे पटना आ जाएगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02435 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल 30 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 8:30 बजे पटना से खुलकर रात 8:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

रेलवे का बड़ा तोहफा 

रेलवे पहले भी दिवाली, छठ और होली जैसे त्योहारों पर इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल चला चुका है लेकिन रूट लंबा होने के कारण इसे स्थायी रूप से नहीं चलाया गया। हालांकि, रेलवे की दिल्ली-पटना वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की योजना है, जो इसी साल पूरी हो सकती है।

बिहार के लिए ये स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी:

04088 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल: 29 मार्च से 1 अप्रैल तक रोजाना

04087 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल: 29 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रतिदिन

04089 सहरसा-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल: 29 मार्च और 1 अप्रैल को

04090 नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल: 31 मार्च को नई दिल्ली से प्रस्थान

04430 आनंद विहार-भागलपुर अनारक्षित स्पेशल: 29 और 30 मार्च को

04429 भागलपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल: 29 से 31 मार्च तक

04432 दिल्ली-सहरसा अनारक्षित स्पेशल: 29 और 30 मार्च को

04431 सहरसा-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल: 30 और 31 मार्च को

04438 दिल्ली-कटिहार अनारक्षित स्पेशल: 29 और 30 मार्च को

04437 कटिहार-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल: 29 से 31 मार्च तक बता दें कि, रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन का शेड्यूल और टिकट बुकिंग की जानकारी लेकर सफर करें।

Editor's Picks