Bihar News: बिहार में इस बार मानसून में बंद नहीं होंगे ये बालू घाट, मंत्री विजय सिन्हा का ऐलान, इनकी होगी नीलामी

Bihar News: हर साल मानसून में बालू घाट बंद हो जाते हैं लेकिन इस बार बिहार सरकार ने अहम फैसला लिया है। जिसके अनुसार अब मानसून में बालू घाट बंद नहीं होंगे। इसको लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने ऐलान किया है।

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा का ऐलान - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बुधवार को खनन विभाग को लेकर एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि हर साल 15 जून से मानसून के चलते बालू घाट बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन राज्य सरकार ने समय पर विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए पहले से भंडारण की व्यवस्था की है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की परियोजनाएं बाधित न हों, इसके लिए 15 जून के बाद भी 180 बालू घाटों से बालू की आपूर्ति जारी रहेगी। इनमें 18 घाट सफेद बालू के हैं। शेड्यूल रेट पर बालू की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि समय पर निर्माण कार्य हो सके।

मानसून में नहीं बंद होंगे बालू घाट

विजय सिन्हा ने बताया कि जिन विभागों को बालू की आवश्यकता होगी, उन्हें खनन पट्टा भी दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त किया है। अब तक 3569 करोड़ रुपये का राजस्व खनन विभाग को मिला है। उन्होंने बताया कि 37 बालू घाटों को सरेंडर किया गया था, जिनमें से 29 की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई है और 14 घाटों की नीलामी हो चुकी है। इसके अलावा, पिला बालू के 457 घाटों में से फिलहाल 161 घाट चालू हैं।

इन बालू घाटों की होगी नीलामी

विजय सिन्हा ने बताया कि जो घाट सरेंडर किए गए हैं, उनकी अग्रिम संपत्ति जब्त की जाएगी और संबंधित लोगों पर अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने सभी विभागों को चेताया कि बालू, पत्थर और मिट्टी को लेकर कोई भी विभाग अपनी जिम्मेदारी से पीछे न हटे। उन्होंने दावा किया कि खनन विभाग इन सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में पूरी तरह सक्षम है।

Nsmch
NIHER

तेजस्वी पर पलटवार 

वहीं इस दौरान विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर बड़ा पलटवार किया। दरअसल, शहीद रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा लेकिन वहां उन्होंने श्रद्धांजलि देने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा कोई नहीं था। जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल खड़ा किया। वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि देश की सेना के साथ केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार मजबूती के साथ खड़ा है। उपलब्धता और सूचना के आभाव के कारण हम वहां नहीं पहुंच सके इसका ये अर्थ नहीं हुआ कि तेजस्वी यादव कुछ भी बोलेंगे।

पटना से वंदना की रिपोर्ट