Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद की इतनी सीटें होने वाली है खाली, आज से मतदाता सूची होगा तैयार, ऐसे करें आवेदन
Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद के कई सीटों खाली होने वाली है। इन सीटों के लिए नवंबर में मतदान होगा। ऐसे में आज से मतदाता सूची के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद की अगले साल नवंबर में रिक्त होने वाली सीटों के लिए मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया मंगलवार, 30 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगी। पटना, दरभंगा, तिरहुत और कोसी ग्रेजुएट सीटों पर निर्वाचित नीरज कुमार, सर्वेश कुमार, वंशीधर ब्रजवासी और एनके यादव का कार्यकाल 16 नवंबर, 2026 को समाप्त हो रहा है।
8 सीटों पर नए मतदाता सूची
इसी तरह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में नवल किशोर यादव, मदन मोहन झा, संजय कुमार सिंह और अफाक अहमद का कार्यकाल भी इसी दिन समाप्त होगा। इन आठ सीटों के लिए नए मतदाता सूची निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। पहली नोटिस मंगलवार को जारी की जाएगी और इसी के साथ शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता अपने नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर, 2025 निर्धारित की गई है।
मतदाता सूची का प्रकाशन 25 नवंबर को
प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 25 नवंबर, 2025 को होगा। इसके बाद दावा-आपत्ति आवेदन 25 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। आयोग द्वारा 30 दिसंबर, 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। यह प्रक्रिया नए उम्मीदवारों के चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
नवंबर तक कार्यकाल
गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है। सभी पार्टी चुनावी तैयारी में जुटी हैं। इसी बीच बिहार विधान परिषद की 8 रिक्त सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। ऐसे में आज से मतदाता सूची के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरु हो जाएगी।