Vote chor lagela:“बीजेपी और चुनाव आयोग वोटवा चोर लागेला, वोटिंग में भईल घोटाला, राहुल भइया का खुलासा”, कांग्रेस ने SIR पर जारी किया वीडियो, राहुल गांधी ने बिहार से छेड़ी चुनाव आयोग और बीजेपी पर सबसे बड़ी सियासी लड़ाई
कांग्रेस नेएक्स पर भोजपुरी में एक वीडियो गाना जारी किया, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी. इस गाने के बोल हैं – “बीजेपी और चुनाव आयोग वोटवा चोर लागेला, वोटिंग में भईल घोटाला, राहुल भइया का खुलासा.”

Vote chor lagela:भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा रणक्षेत्र अब सिर्फ विधानसभा या लोकसभा नहीं, बल्कि वोटर लिस्ट और चुनावी प्रक्रिया बन गया है. कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार से अपनी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ शुरू कर बीजेपी और चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोल दिया है.
राहुल गांधी लंबे समय से बीजेपी पर “वोट चोरी” का आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने आरोपों को और धारदार बना दिया है. हाल ही में SIR (विशेष सघन पुनरीक्षण) प्रक्रिया के खिलाफ कांग्रेस ने न सिर्फ सड़क पर प्रदर्शन किया, बल्कि अब बिहार की जनता से सीधा संवाद शुरू किया है. राहुल का आरोप है कि “2024 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक से लेकर हरियाणा और महाराष्ट्र तक बीजेपी और चुनाव आयोग ने सुनियोजित धांधली की”.
कांग्रेस ने इस अभियान को धार देने के लिए एक्स पर भोजपुरी में एक वीडियो गाना जारी किया, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी. इस गाने के बोल हैं – “बीजेपी और चुनाव आयोग वोटवा चोर लागेला, वोटिंग में भईल घोटाला, राहुल भइया का खुलासा.” गीत में बेरोजगारी, संविधान पर हमले और फर्जी वोटिंग का जिक्र कर बीजेपी को “चोरों की टोली” बताया गया है.
वीडियो में कई चौंकाने वाले आरोप लगाए गए हैं , उनमें बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम मतदाता सूची में दो बार दर्ज होना, उनके फर्जी वोटर होने का दावा,रिटायर्ड IAS अधिकारी और उनकी पत्नी का नाम मतदाता सूची से गायब होना, 22 मृतक लोगों के नाम मतदाता सूची में मौजूद होना,जमुई में एक ही पते पर 230 लोगों का नाम दर्ज होना।कांग्रेस ने इसे वोट चोरी के 5 बड़े सबूत बताया है और दावा किया है कि यह चुनावी धांधली लोकतंत्र पर हमला है.
लेकिन चुनाव आयोग ने पलटवार करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताया. आयोग ने यहां तक कह दिया कि “राहुल गांधी या तो सबूत के साथ हलफनामा दें या माफी मांगें, क्योंकि वोटर्स को अपराधी बताना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” इस पर राहुल गांधी का जवाब भी उतना ही तीखा रहा – “मैं चुनाव आयोग से नहीं डरता हूं.”
राहुल गांधी ने रविवार को सासाराम से ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की. यह यात्रा 16 दिन चलेगी, 20 जिलों से गुजरेगी और 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. पहले ही दिन लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव उनके साथ मंच पर नजर आए. आने वाले दिनों में वामपंथी और इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों के नेता भी इसमें शामिल होंगे.
यह यात्रा केवल चुनावी धांधली के मुद्दे तक सीमित नहीं है, बल्कि बिहार की राजनीति में महागठबंधन की एकजुटता और नेतृत्व संघर्ष दोनों का इशारा करती है. लालू-तेजस्वी ने राहुल के साथ खड़े होकर विपक्षी एकता का संदेश दिया, लेकिन साथ ही यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि बिहार में ‘बड़े भाई’ की भूमिका कौन निभाएगा – राहुल गांधी या तेजस्वी यादव?
राहुल गांधी की आक्रामकता और कांग्रेस की ओर से जारी किए गए “वोटवा चोर” वाले गाने ने बीजेपी के साथ-साथ चुनाव आयोग को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है. वहीं एनडीए नेताओं ने इसे नाटक बताया और कहा कि राहुल गांधी हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ रहे हैं.
एक तरफ कांग्रेस और विपक्षी दल वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों को लोकतंत्र पर हमला बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों को बेबुनियाद कह रहा है. लेकिन हकीकत यह है कि बिहार की जमीन पर राहुल गांधी की यह यात्रा अब वोट चोरी बनाम वोट अधिकार का सबसे बड़ा सियासी नैरेटिव गढ़ रही है.