Bihar crime news: एक सिमकार्ड ने खोला राज, एक औरत और कई मर्दों की दास्तां, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Bihar crime news: प्रेमजाल से शुरु हुआ मामला हत्या तक जा पहुंचा, बल्कि प्रेम-प्रसंग के नाम पर धोखे, अविश्वास और निर्दोष की बलि का है।

sitamarhi SIM card revealed secret story
एक औरत और कई मर्दों की दास्तां- फोटो : social Media

Bihar crime news: अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, सच यह है कि बदमाश हमेशा कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है। यही सुराग उसकी गिरफ्तारी की वजह बन जाता है। सीतामढ़ी ज़िले में घटी एक दिल दहला देने वाली वारदात ने इस कहावत को फिर साबित कर दिया।

12 अगस्त की सुबह बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा गांव के एक बगीचे से दो शव बरामद हुए। 35 वर्षीय महिला और 7 वर्षीय बच्ची का शव पेड़ से लटकता मिला। दृश्य इतना भयावह था कि गांव में सनसनी फैल गई। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती थी  ये शव किसका हैं?

पहले दिन शवों की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के लिए यह किसी पहेली से कम नहीं था। लेकिन घटनास्थल पर मिला एक सिमकार्ड ही वह सुराग बना जिसने पूरी गुत्थी सुलझा दी।

एसपी अमित रंजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुपरी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाई। जांच टीम ने घटनास्थल से मिले सिमकार्ड का सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) खंगाला। वहीं से पुलिस ने वैशाली ज़िले के समस्तीपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर चौक निवासी संजीत कुमार तक पहुंच बनाई।संदेह के आधार पर पकड़े गए संजीत से जब कड़ी पूछताछ हुई तो उसने अपराध कबूल लिया।

जांच में खुलासा हुआ कि महिला का नाम कविता देवी था। वह वैशाली ज़िले के श्यामपुर एराजी गांव की रहने वाली थी और शादीशुदा थी। उसके पति का नाम मुकेश कुमार है। कविता देवी और संजीत कुमार के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।लेकिन यह प्रेम कहानी धोखे और दगाबाज़ी में बदल गई। संजीत ने पहले तो कविता को प्रेमजाल में फंसाया और जब रिश्ता बोझ बनने लगा तो उसने निर्मम वारदात को अंजाम दिया। सबसे भयावह सच यह है कि इस खौफनाक खेल में कविता की मासूम 7 वर्षीय बच्ची की भी हत्या कर दी गई।

यह मामला सिर्फ हत्या का नहीं, बल्कि प्रेम-प्रसंग के नाम पर धोखे, अविश्वास और निर्दोष की बलि का है। घटनास्थल से मिला एक छोटा सा सिमकार्ड संजीत की दगाबाज़ी और हैवानियत को उजागर करने के लिए काफी साबित हुआ।

पुलिस अब संजीत को न्यायालय में पेश कर कानूनी प्रक्रिया तेज़ करने की तैयारी में है। वहीं गांव और आसपास के इलाके में इस वारदात ने लोगों को अंदर तक हिला दिया है। यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि आखिर समाज में इस तरह का दगाबाज़ प्रेम क्यों खौफनाक अपराध में बदल रहा है?