Bihar News: मुजफ्फरपुर में दिखा इनामी पाकिस्तानी आतंकी ! वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस का हाई अलर्ट
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से पाकिस्तानियों आतंकी से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आतंकी दिख रहा है। घटना को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है।

Bihar News: बिहार में इन दिनों आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी है। प्रदेश में 3 संदिग्ध आतंकियों के प्रवेश करने की खबर है। इसी बीच संदिग्ध आतंकियों पर एक बड़ा अपडेट मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मुजफ्फरपुर में कुछ संदिग्ध देखे हैं जिनके कथित पाकिस्तानी आतंकी होने का दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पाकिस्तानी इनामी आतंकवादी घूमते दिखा है। जिसको लेकर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि News4Nation नहीं करता है। वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी सुशील कुमार ने सभी थानों में हाई अलर्ट जारी किया है। पुलिस आतंकी की तलाश में जुट गई है।
मो. उस्मान का वीडियो आया सामने
जानकारी अनुसार मुजफ्फरपुर जिले से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल हुए हैं। इसी कड़ी में सकरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति के दिखने का वीडियो वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह शख्स पाकिस्तान का इनामी आतंकी मो. उस्मान है। वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी सुशील कुमार ने जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया है। पुलिस और एसएसबी की टीम संदिग्ध की तलाश में लगातार तलाशी अभियान चला रही है।
गांव के लोगों से बातचीत फिर मांगा खाना
सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। इसमें युवक गांव में मुंडन करवा रहे लोगों के पास पहुंचता है, बातचीत करता है और खाने की मांग करता है। ग्रामीणों का कहना है कि उसकी बोलचाल पाकिस्तानी लहजे जैसी थी। बातचीत के बाद वह पैदल ही पिलखी पुल चौक की ओर चला गया, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
प्रदेश में हाई अलर्ट
गौरतलब है कि हाल ही में मोतिहारी क्षेत्र से भी पाकिस्तान के तीन आतंकियों के बिहार में घुसने की खबर सामने आई थी। इन आतंकियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इस मामले में सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने पुष्टि की है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है। वायरल वीडियो को विभिन्न जगहों पर भेजा गया है और लोगों से संदिग्ध दिखने पर तुरंत जानकारी देने की अपील की गई है।