PATNA : बिहार में ठण्ड की लगभग विदाई हो चुकी है. अब दिन प्रति दिन मौसम में गर्माहट आ रही है. इसके मद्देनजर लोगों ने अपने गर्म कपड़ों को अलमीरा में सजा कर रख दिया है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग के एक बार बदलाव का अनुमान किया है. आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 23 फ़रवरी को राज्य के कई हिस्सों में गरज और तड़क के साथ बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के पूर्वी हिस्सों के साथ 6 जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. विभाग ने 22 फरवरी को गया, नवादा, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय और अन्य कुछ पूर्वी जिलों में हल्की वर्षा और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई है. जबकि 23 और 24 फरवरी को भी बिहार के कई हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.
हालाँकि इसके पहले राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. बढ़ते तापमान की बात करें तो मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान डेहरी में 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीँ बक्सर में 30.7 डिग्री सेल्सियस और औरंगाबाद में 30.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.