Bihar News: CM नीतीश ने भरे मंच पर ये क्या कर दिया, ACS सिद्धार्थ भी चौंक गए, सब देखते रह गए...

Bihar News: सीएम नीतीश ने भरे मंच पर एसीएस एस सिद्धार्थ के साथ कुछ ऐसा कर दिया कि सब देखते रह गए।

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश ने क्या कर दिया- फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर मंच पर ऐसा काम कर दिया जिससे सब चौंक गए। सीएम नीतीश आज नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पहुंचे थे। जहां एसीएस एस सिद्धार्थ ने सीएम नीतीश का स्वागत किया। एस सिद्धार्थ ने सीएम नीतीश को पौधा देकर सम्मानित किया। वहीं सीएम नीतीश ने एस सिद्धार्थ के हाथों से पौधा लेकर उनके सिर पर रख दिया। ये देख सब हैरान रह गए। वहीं एस सिद्धार्थ मुस्कुराने लगे। इस दौरान मंच पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश एलएन मिश्रा इंस्टिट्यूट में नियुक्ति वितरण समारोह में गए थे। 

रोहिणी आचार्य ने किया हमला

वहीं नीतीश कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विपक्ष उनके इस वीडियो को लेकर सीएम नीतीश पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने इस वीडियो को शेयर कर सीएम नीतीश पर हमला बोला। रोहिणी आचार्य ने लिखा कि, "दिमाग पर हो चुका विक्षिप्तपन का हमला, चाचा रख दे रहे हैं अपने अधिकारी के माथे पर गमला"। रोहिणी आचार्य ने इसके साथ वीडियो भी साझा किया है जिसमें सीएम नीतीश एसीएस एस सिद्धार्थ के माथे पर पौधा रखते नजर आ रहे हैं। 

रसातल में जा रहा प्रदेश 

राजद ने भी अपने सोशल साइट पर इस वीडियो को शेयर कर सीएम नीतीश पर हमला बोला। राजद ने वीडियो शेयर कर लिखा कि, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति! सरकारी कार्यक्रम में एक IAS अधिकारी CM का स्वागत कर रहे है तो CM सभी प्रोटोकॉल और मान-मर्यादा को ताक पर रखकर अधिकारी के सिर पर ही गमला रख दे रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह दयनीय स्थिति प्रदेश को रसातल में लेकर जा रही है।"