PATNA - विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज वैशाली जिले के बिदुपुर थाना के देवा चौक स्थित संत मदर टेरेसा स्कूल के वार्षिक समारोह में पहुंचे। यहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि आप एक रोटी कम खाइए, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइए। उन्होंने बच्चों से भी पढ़ाई करने का आह्वान किया।
वार्षिक समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने विद्या को अमूल्य धन बताते हुए कहा कि आज अच्छी पढ़ाई के बिना आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को एक लक्ष्य तय कर पढ़ाई करने की सलाह देते हुए कहा कि दशरथ मांझी जी ने रास्ता बनाने का लक्ष्य तय किया था और उन्होंने इसके लिए पहाड़ तक काट दिए। इसलिए लक्ष्य होना चाहिए कि जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं।
'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित श्री सहनी ने पहले की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि पहले ऊंची शिक्षा प्राप्त करना कठिन था। आप लोग सौभाग्यशाली हैं कि ऐसी व्यवस्था अब मिल रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चे ही इस देश के, राज्य के भविष्य हैं। इनमें से ही कोई बड़ा अधिकारी तो कोई मंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है। जब आप सफलता हासिल करेंगे तो समाज, गांव के लोग भी आप पर गर्व करेंगे।
उन्होंने कहा कि जब आप पढ़ाई कर लेंगे तो आप लोगों को भी समझने लगेंगे, इसलिए जीवन आसान हो जाएगा। आप आकलन कर सकेंगे कौन मुझे छल रहा है और कौन मेरा समर्थन कर रहा है।
रिपोर्ट - देबांशु प्रभात