Bihar Politics: हम लंगोट पहन के...चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले राजद विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान, लालू-राबड़ी राज पर क्या कहा..?
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम लंगोट पहन के तैयार हैं जो भी सामने आएगा पटक देंगे...

Bihar Politics: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन अहम है। आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग ने 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। सूत्रों की मानें तो सोमवार दोपहर के बाद बिहार चुनाव की घोषणा हो सकती है। यह ऐलान 17वीं बिहार विधानसभा की कालावधि 22 नवंबर को समाप्त होने से पहले होना तय है, ताकि चुनाव समय पर संपन्न हो सके। वहीं चुनाव की घोषणा से पहले राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि महागठबंधन के नेता लंगोट पहन कर तैयार हैं और सामने जो भी होगा उसको पटक के हरा देंगे।
लंगोट पहन के तैयार हैं...
राजद विधायक भाई वीरेंद्र से जब सवाल किया गया कि आज चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है तो उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जब भी ऐलान करें आज करे या कल करे हमलोग तो लंगोट पहन के तैयार हैं जो भी सामने आएगा उसको पटक के हराने का काम करेंगे। भाई वीरेंद्र ने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा है कि इसी हफ्ते में चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी तो चुनाव की घोषणा जब भी करे हमलोग(महागठबंधन) पूरी तरह तैयार है।
फेयर तरीके से हो चुनाव
भाई वीरेंद्र से जब सवाल किया गया कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि चुनाव में इधर-उधर किया जा सकता है और चुनाव को फेयर तरीके से कराने की मांग की जा रही है तो उन्होंने कहा कि, चुना एकदम फेयर तरीके से होनी चाहिए। कोई भी किसी भी जाति बिरादरी का हो सभी को वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए। कोई वोट से वंचित नहीं होना चाहिए। बता दें कि, चुनाव आयोग के साथ राजनीतिक दलों की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि, हमारी पार्टी के प्रतिनिधि गए थे और अपनी बात रखी थी। हमें उम्मीद है कि इस बार बिहार चुनाव निष्पक्ष होंगे। चुनाव किसी की मदद के लिए नहीं होने चाहिए। लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है। जनता को पूरा अधिकार है कि चुनाव अच्छे माहौल में हों।
सत्ता पक्ष को है लालू फोबिया
वहीं सत्ता पक्ष के द्वारा लगातार लालू-राबड़ी के शासन काल पर सवाल उठाए जा रहे हैं। जिसको लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारे नेता का राज्य 20 साल पहले था। 20 साल से ये लोग राज्य कर रहे हैं लेकिन मामला 35 साल पहले का गिना रहे हैं। इन लोगों को लालू फोबिया हो गया है। लालू यादव का भय इनके मन से नहीं जा रहा है। ये लोग लालू फोबिया से ग्रसित हैं। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन अब जनता तय कर चुकी है। अब ये लोग सत्ता से बाहर जाएंगे। वहीं महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब कुछ तय हो गया है। जैसे ही चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का घोषणा करेगा वैसे ही हम भी सीट बंटवारे की घोषणा कर देंगे।