Bihar police - बिहार पुलिस की महिला अधिकारी और कर्मियों के सजने-संवरने पर लगी रोक, टीका, बिंदिया, चुड़ी पहनी तो खैर नहीं, डीजीपी ने जारी किया आदेश

Bihar police - बिहार महिला पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के दौरान न तो लंबी बिंदी लगा सकती है, न ही चुड़ी पहन सकती है और न ही लंबी बालियां पहन सकती है। पुलिस मुख्यालय ने इस पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

Bihar police - बिहार पुलिस की महिला अधिकारी और कर्मियों के स

Patna  - एक तरफ बिहार पुलिस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ उन पर प्रतिबंध भी लगाए जा रहे है। नए आदेश के अनुसार अब बिहार पुलिस में काम करनेवाली महिलाओं को ड्यूटी के दौरान सजने संवरने का शौक पूरा नहीं कर सकेंगे।

डीजीपी विनय कुमार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने महिला पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के झुमके, नथिया, चूड़ियां या अन्य शृंगार प्रसाधन का इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। डीजीपी ने माना कि पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के मर्यादा एवं अनुशासन के विपरीत है।

सभी जिलों के एसपी, एसएसपी को जारी हुआ आदेश 

डीजीपी ने समीक्षा बैठक में समीक्षा बैठक में इस बात का जिक्र करते हुए सख्त कदम उठाने की बात कही थी। उसके बाद ही उनके निर्देश पर पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक-विधि-व्यवस्था ने प्रदेश के सभी रेंज आईजी, एसएसपी, एसपी को कर्तव्य पालन के दौरान मर्यादा एवं अनुशासन के विपरीत ऐसे आभूषण के पहनावे पर लगे प्रतिबंध का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है।

पुलिस महकमे में काफी संख्या में महिला पुलिस पदाधिकारी और कर्मी सेवा के दौरान बड़े आकार का आभूषण जैसे झुमका, नथिया, चूड़ियां और अन्य शृंगार प्रसाधन, बालिया, चटख   रंगवाले लिप बाम का इस्तेमाल कर रही हैं। इसके  साथ ही गश्ती दल में शामिल महिला पुलिसकर्मियों को हाथ में एंड्रायड मोबाइल सेट के साथ ऐसे आभूषणों के इस्तेमाल करते देखा जाता है।