Patna news - ‘जब से नीतीश कुमार बिजली फ्री करबईलन,बिजली कटबाके अंधारा में रख बईलन’, पटना में बिजली कटौती से परेशान महिलाओं ने सीएम नीतीश को ठेठ भोजपुरी गाने में जमकर सुनाया

Patna news - बिहार में फ्री बिजली योजना शुरू होने से पहले विरोध शुरू हो गया है। आज महिलाओं ने बिजली कटौती के खिलाफ बिजली विभाग का घेराव किया और सीएम नीतीश के विरोध में नारेबाजी की

Patna news - ‘जब से नीतीश कुमार बिजली फ्री करबईलन,बिजली कटबा
पटना में महिलाओं ने बिजली विभाग का किया घेराव- फोटो : रजनीश

Patna - आज रात  से बिहार में 125 यूनिट मुफ्ट बिजली योजना शुरू  हो रही   है। लेकिन योजना शुरु होने से पहले ही पटना में बिजली की लुकाछिपी शुरू हो गई है। कई इलाकों में पांच दिन से बिजली कटौती हो   रही है। जिसके  बाद महिलाओं का सब्र का बांध टूट गया और दर्जनों की संख्या में महिलाएं बिजली ऑफिस का घेराव करने पहुँच गयी। बिजली ऑफिस का घेराव करते हुए महिलाओं ने बिहार के मुख्यमंत्री को गीत गाकर दम भर सुनाया।

मामला दिदारगंज पावर सब स्टेशन का है जहां पटना सदर के सबलपुर पंचायत के फतेह जंगपुर में पीछे चार पांच दिनों से लाइन लोगों को नही मिल पा रही है। लोग इसकी बराबर शिकायत भी करते रहे ,बाबजूद इसके बिजली व्यबस्था में सुधार नही हुआ। रातों की नींद लोगो की हराम होने लगी। बच्चे पढ़ नही पा रहे हैं। नलों से पानी तक नही आ रहा। अंत मे परेशान होकर महिलाओं ने बिजली ऑफिस का घेराव करते हुए नारेबाजी की है। 

महिलाओं ने कहा कि लाइन नही रहने के बजह से बच्चे बीमार पर रहे हैं।पिछले क़ई दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है, उसको बदला नहीं जा रहा।ट्रां सफार्मर बदलने की मांग को लेकर आज सभी महिलाओं ने घेराव किया है।

वहीं प्रदर्शनकारी शक्ति पासवान ने कहा कि जब से बिहार में 125 यूनिट फ्री की घोषणा हुई है तब से बिजली  पूरे बिहार में चरमरा गई है। पटना में बिजली नही मिलने पर महिलाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार   को गीत गाते हुए खूब कोस रही है। बिजली विभाग के अधिकारी नीतीश कुमार को  खूब सुनवा रहे है। 

गीत गाते हुए महिलाये कहती है कि "जब से नीतीश कुमार बिजली फ्री करबईलन,बिजली कटबाके अंधारा में रख बईलन नीतीश कुमार,कोई बच्चा के पानी चढ़ बईलन,कोई हॉस्पिटल में दरद करबईलन नीतीश कुमार,गरीब के मरबईलन नीतीश कुमार।इतना ही नही बिजली विभाग के अधिकारियों को भी महिलाओं ने दम भर सुनाया है।बही दिदारगंज पावर सब स्टेशन के एसडीओ  राजेश कुमार ने कहा कि ये सभी महिलाएं झूठ बोल रही है ,कल शाम ही ट्रांसफार्मर जला गया और 24 घण्टा भी नही हुआ है उसे बदलने की प्रक्रिया की जा रही है।

Report - rajnish