Patna Crime - सोशल मी़डिया पर दोस्ती, फिर युवती की 'वो वाली वीडियो' बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, हड़प लिए इतने लाख रुपए

Patna Crime - परिवार के विवाद से परेशान युवती ने सोशल मीडिया पर युवक से दोस्ती की। फिर युवक ने उसका फायदा और वीडियो तैयार कर उसे ब्लैकमेल करने लगा।

Patna Crime - सोशल मी़डिया पर दोस्ती, फिर युवती की 'वो वाली

Patna  - एक युवती के साथ इंटर नेट मीडिया पर दोस्ती कर एक युवक ने वीडियो बना कर ब्लैक मेल कर दो लाख चालिस हजार रूपया ले लिए गये युवती ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत दर्ज करते हुए मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता की शिकायत  पर साइबर थाने में मामला दर्ज किया है। 

घर के विवाद से बचने के लिए सोशल मीडिया का सहारा

युवती ने पुलिस को बताया कि परिवारिक विवाद के कारण वह इंटरनेट पर एक युवक से बात करती थी। इसी बीच युवक ने उससे मिलने के लिए अनीसाबाद के एक होटल में बुलाया जहां मुलाकात के बाद युवक ने कुछ दिनों के बाद पटना स्टेशन पर एक होटल में बुलाया। दोनों होटल में रहे इसी दौरान युवक उसका वीडियो बना लिया। 

उसके बाद वह उससे धमकी देने लगा कि हमें फ्लैट खरीदने में रूपया घट रहा है तुम हमें रूपया दो वरना हम यह वीडियो वायरल कर देंगे। युवती ने वीडियो डिलिट करने के नाम पर दो लाख चालिस हजार रूपया युवक को दे दिया इसके बाद युवक और रूपया की मांग करते हुए उससे धमकी देने लगा।

Nsmch
NIHER

पटना से अनिल की रिपोर्ट