Bihar News: पटना में एक और मर्डर, धारधार हथियार से युवक की हत्या, शव के पास मिला छेनी,चॉपर और रिंच, मचा हड़कंप
Bihar News: राजधानी पटना में एक के बाद एक हत्याओं का दौर जारी है। एक बार फिर अपराधियों ने एक युवक को धारधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है।

Bihar News: बिहार में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर का है। जहां एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव सड़क किनारे पानी में पड़ा मिला।
युवक की हत्या
वहीं मौके से पुलिस ने छेनी, धारदार चॉपर और पाइप सलाई रिंच बरामद किया है। बरामद सामान से आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है। घटनास्थल से एक टोटो और हवाई चप्पल भी मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही दिदारगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच रही है ताकि हत्या के तरीके और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा सके। मृत युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट