Patna News : माइक्रो फ़ाइनेंस कंपनी की कर्ज़ वसूली से परेशान युवक ने की ख़ुदकुशी, विधायक संदीप सौरभ ने की आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

Patna News : पटना में कर्ज वसूली से परेशान युवक ने ख़ुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की.......पढ़िए आगे

Patna News : माइक्रो फ़ाइनेंस कंपनी की कर्ज़ वसूली से परेशान
युवक ने की ख़ुदकुशी - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : पटना ज़िला के दुल्हिन बाज़ार प्रखंड के काब गाँव में माइक्रो फ़ाइनेंस कंपनी के कर्ज़ और वसूली के आतंक से परेशान होकर 45 वर्षीय सियाराम साव (पिता – रामाधार साव) ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज पालीगंज के विधायक कॉ. संदीप सौरभ ने काब गाँव जाकर मृतक के परिजनों से मुलाक़ात की और घटना की पूरी जानकारी ली। 

उन्होंने कहा कि यह केवल एक आत्महत्या नहीं, बल्कि माइक्रोफ़ाइनेंस माफ़िया और उन्हें खुली छूट देने वाली नीतीश–मोदी सरकार की नाकामी का भयावह नतीजा है। गरीबों को कर्ज़ के जाल में फँसाकर, वसूली के नाम पर उनका मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है, और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। यह अमानवीयता और गरीब विरोधी नीति का जीता-जागता सबूत है।

उन्होंने मांग किया की दोषी माइक्रोफ़ाइनेंस कंपनियों और वसूली एजेंटों पर तुरंत आपराधिक मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। गरीबों द्वारा लिए गए 1 लाख रुपये से नीचे के सभी माइक्रोफ़ाइनेंस लोन को तुरंत माफ किया जाए। मृतक के परिवार को उचित मुआवज़ा और सरकारी सहायता प्रदान की जाए।

कॉ. संदीप सौरभ ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस दिशा में तुरंत और ठोस कदम नहीं उठाए तो जनता के साथ मिलकर सड़क से सदन तक व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट