Aiims In Darbhanga: पहले ही वहां एम्स बना दिए हैं अब काहे ला शिलान्यास करने आए हैं..... तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी बिहार आए हैं इसके बारे में तो बात करेंगे ही नहीं। पीएम मोदी तो पहले ही यहां एम्स बना दिए थे तो अब काहे ला शिलान्यास करने आए हैं। वो तो एम्स बना ही हुआ है वहां पीएम मोदी ने खुद अपने ही भाषण में कहा था। दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आज दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया।
अब काहे ला आए हैं...
पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। इस मुद्दे पर केंद्र और बिहार सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा सब सरकार बदली थी तो हमलोगों ने ही दरभंगा एम्स के लिए जमीन दिलवाई थी। अगर किसी को इसका सबूत चाहिए तो हम वो भी ला देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके सत्ता में आते ही दरभंगा एम्स के लिए जमीन मिल गया।
हमने दी थी जमीन-तेजस्वी
दरभंगा में एम्स के शिलान्यास को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हमारे रहते ही जमीन दी गई है। मैंने ही जमीन दिया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि केंद्र सरकार के लोग चाहते थे कि डीएमसीएच में ही एम्स का निर्माण हो। खुद सीएम नीतीश भी इससे सहमत हो गए थे। सांसद भी वहां के धरना दे रहे थे। फिर जब सरकार बदली और हम स्वास्थ्य मंत्री बने तब हमने फैसला लिया कि डीएमसीएच धरोहर है उसको वैसे ही रहने दिया जाए। दरभंगा एम्स को हम अपने बलबुते पर बनाएंगे।
बार बार तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिठ्ठी
तेजस्वी ने कहा कि, हम लोगों ने शोभन में जमीन दिया। केंद्र की टीम भी आई शोभन में जमीन का जायजा लेने लेकिन उन लोगों ने मना कर दिया। जिसके बाद हम लोगों ने चिठ्ठी लिखी मंडाविया जी थे उस समय स्वास्थ्य मंत्री उनको हमने लगातार चिठ्ठी भेजा ताकि शोभन में ही एम्स बने। जिससे दरभंगा का विकास हो सके। तो जमीन हमलोगों ने ही दिलवाई है इसको कोई इनकार नहीं कर सकता है। हमलोग सबूत भी दे देंगे।
केंद्र सरकार के कारण देरी
तेजस्वी ने कहा कि दरभंगा एम्स बनाने में जितना भी देरी हुआ है केंद्र सरकार के कारण हुआ है। हमलोग तो चाहते हैं कि दरभंगा एम्स का निर्माण जल्द से जल्द हो जाए। केंद्र सरकार के कारण बहुत समय बर्बाद हो गया है। बता दें कि बिहार के चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। उपचुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग सभी सीटों पर जीतेंगे।
पटना से रंजन की रिपोर्ट