बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar bypoll : जदयू की मनोरमा देवी के पास 40 करोड़ की जमीन, फॉर्च्यूनर, लैंड रोवर गाड़ी, लाखों का शेयर, सोना-चांदी भी भरपूर

बिहार में बेलागंज सीट पर विधानसभा उपचुनाव में कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसमें जदयू की मनोरमा देवी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. राजद के विश्वनाथ यादव हैं जबकि जनसुराज के मोहम्मद अमजद के पास 16 लाख की जमीन है.

 Manorama Devi
Manorama Devi Belagnj - फोटो : Social Media

Bihar bypoll : बिहार में बेलागंज सीट पर विधानसभा उपचुनाव में कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसमें जदयू की मनोरमा देवी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उन्होंने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 40 करोड़ की जमीन,  फॉर्च्यूनर, लैंड रोवर गाड़ी, लाखों का शेयर, सोना-चांदी भी भरपूर मात्रा में है. इतना ही नहीं उनके बेटे-बेटी भी अच्छी खासी संपत्ति के मालिक हैं. उनके खिलाफ अपराधिक मामला भी चल रहा है जिसमें हाल में ही प्रवर्तन निदेशालय ने मनोरमा देवी पर शिकंजा कसा था. यहां तक कि मनोरमा का इनकम टैक्स रिटर्न 2023 -24 का 24 लााख 14 हजार रहा है. 


मनोरमा देवी 40 करोड़ 10 लाख की जमीन की मालिक हैं. 15 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी से चलने वाली मनोरमा देवी का  बेटा राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी यादव 40 लाख की लैंड रोवर से चलता है. नोरमा देवी के बैंक खाते में 75 लाख 59 हजार है. हाथ में नगदी 5 लाख 60 हजार 780 रुपया है. इसके अतिरिक्त उनके पास अन्य प्रकार की कई संपत्ति है. रमिया कंस्ट्रक्शन में मनोरमा का 50 लाख का शेयर है. वहीं उनके पति स्वर्गीय बिंदेश्वरी यादव के नाम से बिंदेश्वरी इन्फोकॉम में 34 लाख का शेयर है. एक करोड़ 63 लाख रुपए का बीमा भी मनोरमा देवी ने करा रखा है.  


मनोरमा के बेटे राकेश रंजन यादव, विनीत यादव और बेटी मनीषा रंजन हैं. इनके नाम भी अलग अलग सम्पत्ति है जिसमें मनीषा इंटरनेशनल होटल शामिल है. 100 ग्राम सोना रखने वाली मनोरमा देवी ने स्नातकोत्तर तक की शिक्षा हासिल की है. 


राजद उम्मीदवार के पास पिस्टल : राजद के  विश्वनाथ यादव ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनकी कुल सकल आय 83 लाख है. बेदाग छवि वालेविश्वनाथ कुमार सिंह 3.5 लाख की पिस्टल रखते हैं. साथ ही उनके पास 25 लाख नकद और 22 लाख का बैंक बैलेस हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियो  कार के मालिक विश्वनाथ की पत्नी भी एक कंपनी की मालिक है. इसके अतिरिक्त चार लाख रूपये के गाय-भैंस भी उनके पास है. करीब 3.5 एकड़ जमीन के मालिक विश्वनाथ की ए सम्पत्ति भी करोड़ों में है. 


पीके के प्रत्याशी पर 5 मामला : जनसुराज के मोहम्मद अमजद के पास 16 लाख की जमीन  है. वे मैट्रिक पास हैं. उनके पास 19 लाख की कार और 90 हजार का सोना है. साथ ही 6.30 लाख नकद भी उनके पास है. मोहम्मद अमजद के खिलाफ थानों में पांच मामले दर्ज हैं. 

Editor's Picks