Bihar Bypoll : बिहार में चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों में बदलाव हो सकता है. 13 नम्वबर को उपचुनाव की तारीख तय है लेकिन इसे 20 नवंबर करने की मांग को लेकर जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में बिहार में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को टालने की याचिका दायर की है। जन सुराज पार्टी की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि बिहार में छठ पूजा के कारण उपचुनाव की तिथि 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर करने की मांग की गई है। जन सुराज पार्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार 11 नवंबर को सुनवाई करेगा।
याचिका में जन सुराज पार्टी ने दलील दी है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में चुनाव की तिथियां चुनाव आयोग ने धार्मिक आयोजनों के आधार पर आगे बढ़ा दी, जबकि बिहार में छठ जैसे लोकपर्व के बावजूद बिहार में उपचुनाव की तिथियां स्थगित नहीं की गईं। याचिका के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चुनाव स्थगित करने के अनुरोध पर विचार न करना अन्यायपूर्ण है और संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत समानता के अधिकार का उल्लंघन भी है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार की चार सीटों- तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
चारों सीटों पर चुनाव प्रचार 11 नवंबर तक होना है. वहीं उसी दिन सुप्रीम कोर्ट में जनसुराज की याचिका पर सुनवाई होगी. ऐसे में अगर बिहार में चुनाव की तिथियों में बदलाव होता है तो राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए 18 नवंबर तक का समय मिल जायेगा. चारों सीटों के उपचुनाव सहित झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.