Bihar Bypoll : बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राजद ने कमर कस रखी है. बेलागंज, रामगढ़ में जहां राजद के विधायक थे वहीं तरारी में वामदल का कब्जा था. इमामगंज पर हम के विधायक थे. ऐसे में राजद की कोशिश है कि वह अपनी जीती दोनों सीटों पर फिर से कब्जा करे. साथ ही तरारी में भी महागठबंधन को जीत दिलाए. उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को होने वाले मतदान के पहले रविवार को राजद ने अपनी रणनीति भी साफ कर दी. सिवान के दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा ने रविवार को राजद की सदस्यता ग्रहण की. मुस्लिम समुदाय से आने वाले शहाबुद्दीन का मुसलमानों पर पकड़ माना जाता है. वहीं जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है वहां भी मुस्लिम वोटर अहम भूमिका में हैं.
दरअसल, बेलागंज विधानसभा सीट पर लगभग 250000 मतदाता हैं और सबसे अधिक 70000 के आसपास यादव वोटर हैं. दूसरे स्थान पर मुस्लिम वोटर हैं जिनकी संख्या 62000 के आसपास है. तीसरे स्थान पर कोईरी और दांगी जाति का वोट है, यह लगभग 25000 के आसपास है. अन्य पिछड़ी जाति की आबादी लगभग 20000 के आसपास है. वहीं तरारी विधानसभा सीट पर करीब 65000 भूमिहार वोटर हैं. दूसरे स्थान पर ब्राह्मण वोटर हैं जिनकी संख्या 30000 के आसपास है. राजपूत वोटरों की संख्या 20000 के करीब है. पिछड़ी और अति पिछड़े जाति की आबादी 45 से 50000 के बीच है. इसके अलावा यादव वोटर 30000, बनिया 25000, कुशवाहा 15000 हैं. इसके अतिरिक्त मुस्लिम वोटर 20000 के आसपास हैं. इसी तरह रामगढ़ में भी यादव, रविदास, मुस्लिम और राजपूत मतदाता अहम भूमिका में हैं. वहीं इमामगंज में मुस्लिम वोटर उतनी बड़ी संख्या में नहीं हैं.
माना जा रहा है कि शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा के राजद में आने से बेलागंज, तरारी और रामगढ़ में मुस्लिम वोटरों को साधने में राजद को बड़ी मजबूती मिलेगी. अगले कुछ दिनों में इन सीटों पर चुनाव प्रचार में भी ओसामा उतर सकते हैं. खासकर मुस्लिम समुदय के वोटरों को राजद के पक्ष में गोलबंद करने के लिए ओसामा के सहारे तेजस्वी यादव अपने उम्मीदवारों के लिए वोटरों को राजद में पक्ष में लाने की कोशिश करेंगे. तेजस्वी ने हिना शहाब और बेटे ओसामा के राजद में आने के बाद इसके संकेत भी दिए.
तेजस्वी ने दोनों के राजद में आने के बाद ऐलान किया कि इससे हमारा दल काफी मजबूत होगा. आज जो स्थिति उस स्थिति में हम लोगों को एक साथ रहना है और इसीलिए ओसामा के साथ-साथ हिना शहाब हम लोगों के साथ आई हैं. इससे सिवान के साथ-साथ पूरे बिहार में पार्टी को बहुत फायदा होगा पार्टी बहुत मजबूत होगी.