Bihar Bypoll : बिहार में बुधवार को चार विधानसभा सीटों - बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ - पर उपचुनाव हो रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी. पहले दो घंटे के दौरान रामगढ़ में सबसे ज्यादा 11.35 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं तरारी में सुबह 9 बजे तक 9.30 फीसदी वोटिंग हुई जबकि बेलागंज में 9.12 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं पहले दो घंटे में सबसे कम वोटिंग इमामगंज में हुई है. यहाँ सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत सिर्फ 8.46 फीसदी रहा है.
साल 2025 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है ऐसे में इन चार सीटों के उपचुनाव को सेमी फाइनल माना जा रहा है.सेमीफाइनल के लिटमस टेस्ट में एनडीए और इंडिया गठबंधन ने एडी चोटी का जोर लगा दिया है. इन चार सीटों पर कुल 38 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 33 पुरुष और 5 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.
सेमीफाइनल का लिटमस टेस्ट :
इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणात्मक लड़ाई के आसार हैं. दीपा मांझी और रोशन मांझी के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. तो प्रशांत किशोर के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान लड़ाई को त्रिकोणात्मक बना रही है.
तरारी विधानसभा सीट पर भाजपा के विशाल प्रशांत और भाकपा माले के राजू यादव के बीच आमने-सामने की लड़ाई है.
बेलागंज विधानसभा में कांटे की लड़ाई है और त्रिकोणात्मक लड़ाई है. चुनाव में कोई भी बाजी मार सकता है. बेलागंज विधानसभा सीट से राजद, जदयू और जनसुराज के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चतुष्कोणीय मुकाबला है. राष्ट्रीय जनता दल के अजीत कुमार सिंह, भाजपा के अशोक कुमार सिंह, बहुजन समाजवादी पार्टी के सतीश कुमार यादव और जनसुरज के सुशील कुमार सिंह के बीच लड़ाई है.
पीएम मोदी की अपील : पीएम मोदी ने कहा, झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!
खड़गे की खास अपील :कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, झारखंड चुनाव के प्रथम चरण, वायनाड लोकसभा उपचुनाव व 10 राज्यों के 31 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान आज शुरू हो गया है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वो लोकतंत्र व संविधान को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट ज़रूर डालें। झारखंड की जनता को सभी के सामाजिक न्याय, समावेशी विकास व सुशासन एवं जल, जंगल, जमीन व जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट देना है, विभाजनकारी ताक़तों को राज्य से दूर रखना है।
उन्होंने कहा कि EVM पर बटन दबाने से पहले आपको सोचना है कि हमें केवल जन-जन का जुड़ाव व भागीदारी सुनिश्चित करने वाली सरकार बनानी है, जनता को बांटने वाली गुमराह करने वाली व ध्रुवीकरण करने वाली सरकार नहीं बनानी है, तभी संविधान के मूल्यों को हम बचा पाएंगे। जो हमारे साथी पहली बार मतदान कर रहें हैं, उनका हम स्वागत व अभिनंदन करते हैं। सोच-समझकर अपने अधिकारों का निर्वाह करें। मतदान ज़रूर करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।