Bihar Four Lane : बिहार को एक और फोरलेन की सौगात मिलने जा रही है. बिहार के उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार को मिली इस सौगात की घोषणा की है. इसमें मोकामा से मुंगेर तक ग्रीन फील्ड चार लेन की सड़क निर्माण के एलायंमेंट को स्वीकृति मिलने की बात कही गई है. वहीं मोकामा-मुंगेर की मौजूदा दो लेन की सड़क को भी चार लेन में तब्दील करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है. इसमें मिर्जाचौकी से मुंगेर तक मौजूदा एनएच 80 को 10 मीटर चौड़ी कर कंक्रीट रोड निर्माण के तहत चार लें लेन में बदला जायेगा.
दरअसल, मोकामा से मुंगेर तक ग्रीन फील्ड चार लेन की सड़क निर्माण के एलायंमेंट को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है. दो दिन पहले मिली इस स्वीकृति में परियोजना के लिए 5013 करोड़ रुपए खर्च की संभावित राशि तय की गई है. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष में ही इस परियोजना के लिए 4000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. मोकामा से मुंगेर तक ग्रीन फील्ड चार लेन की सड़क के लिए भूमि अधिग्रहित करने की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी.
अशोक धाम तक आसान पहुंच :
विजय सिन्हा ने कहा है कि लखीसराय के दो प्रमुख धार्मिक केंद्र बड़हिया और अशोक धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर संपर्क सेवा दी जाएगी. इसके लिए मोकामा से मुंगेर तक ग्रीन फील्ड चार लेन की सड़क के साथ ही बड़हिया तथा अशोक धाम को जोड़ने के लिए दो स्पर का निर्माण किया जायेगा.
मोकामा में जनवरी में नया गंगा पुल
उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले मोकामा में गंगा नदी पर बने राजेंद्र पुल के सामानांतर बन रहे 6 लेन पुल के निर्माण पूर्ण होने पर भी विजय सिन्हा ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 तक मोकामा के औंटा से बेगूसराय से सिमरिया के बीच 6 लेन पुल का निर्माण जनवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा.
बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन मार्च में
पटना से मोकामा को फोर लेन सड़क से जोड़ने की कवायद के तहत बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन मार्च 2025 में वाहनों के परिचालन के लिए शुरू हो जायेगा. विजय सिन्हा के अनुसार अगले वर्ष जनवरी में बख्तियारपुर में आरओबी निर्माण कार्य पूरा जायेगा. उसके बाद बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन का करीब 46 किलोमीटर खंड शुरू हो जायेगा. पहले से ही पटना- बख्तियारपुर फोर लेन चालू है. बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन शुरू होते ही बिहार में बक्सर से मोकामा तक की सड़क फोर लेन से जुड जाएगी. अभी बक्सर से कोइलवर तक फोर लेन सड़क है. उसके बाद परेव से दानापुर तक एलिवेटेड रोड निर्माण जारी है. वहीं पटना-बख्तियारपुर फोर लेन चालू है जबकि बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन मार्च में शुरू होने की उम्मीद है.
कमलेश की रिपोर्ट