Bihar News : पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने दल के लिए नया आशियाना तलाश लिया है. पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा को बड़ा झटका लगा था और उन्हें कार्यालय को खाली करना पड़ा. एक दिन पहले ही पशुपति ने एक व्हीलर रोड स्थित पार्टी को दफ्तर को खाली कर दिया था. ऐसे में अब पशुपति ने अपने दल के लिए नया ठिकाना बना लिया है. सरकारी दफ्तर खाली करने के बाद पशुपति पारस ने अब अपने निजी आवास के बगल में नए दफ्तर का निर्माण करवा रहे हैं .
पशुपति के कौटिल्य नगर स्थित निजी आवास के बगल में ही दफ्तर का निर्माण हो रहा है. नए दफ्तर के निर्माण के लिए कारीगर निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं . एक व्हीलर रोड स्थित पार्टी को दफ्तर खाली करने के बाद अब उस परिसर चिराग पासवान के दल का ठिकाना होगा. ऐसे में पशुपति पारस के लिए यह एक बड़ा झटका है. पशुपति को इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान भी एनडीए में एक भी सीट नहीं मिली थी. उसके बाद भी वे एनडीए में बने रहे. अब उनके दल का दफ्तर छिन जाने से यह पशुपति के लिए बड़ा झटका है.
सूत्रों का कहना है कि पशुपति जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लेंगे जिसमें वे एनडीए से अलग होने का भी निर्णय ले सकते हैं. पशुपति ने आगामी 19 और 20 नवंबर को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में निर्णय होगा कि एनडीए के हिस्सा रहना है या एनडीए छोड़ना है. हालांकि पशुपति ने बार बार कहा है कि वे एनडीए में रहेंगे लेकिन उन्हें सम्मान मिलना चाहिए.
नरोत्तम की रिपोर्ट