बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: पटना SP ने काटा विधायक की गाड़ी का चालान तो ड्राइवर को नौकरी से भगाया, 23 BJP नेता अब भरेंगे जुर्माना...

Bihar News: भाजपा कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में आए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी कर दीं, जिससे जाम लग गया। इन नेताओं का पुलिस ने चलान काटा है।

bihar news
BJP leaders pay the fine- फोटो : Reporter

PATNA: पटना में ट्रैफिक पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों का चालान काटा है। दरअसल, भाजपा की एक विधानमंडल दल की बैठक के दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी कर दिए थे, जिससे जाम की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 बीजेपी नेताओं पर जुर्माना लगाया है। 

क्या है पूरा मामला 

मंगलवार को भाजपा कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में आए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी कर दीं, जिससे जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर 23 गाड़ियों का चालान काटा। भाजपा की मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर किसी भी गाड़ी का चालान काटा जाएगा।

वीरचंद पटेल पथ पर लगी थी जाम

बता दें कि, विधानमंडल दल की बैठक में भाजपा के विधायक और एमएलसी पहुंचे थे। कई कार्यकर्ताओं को भी बैठक में बुलाया गया था। सभी गाड़ियां वीरचंद पटेल पथ के मेन रोड पर लगाई गई थी, एक साथ कई गाड़ियों के लगने के कारण सड़क पर जाम लग गई। जाम हटाने के जब ट्रैफिक पुलिस के जवान पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी को हटाने के लिए अनाउंस की लेकिन गाड़ी नहीं हटी। 

ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई

इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्रेन से गाड़ी हटाने लगी। इस दौरान जवान, BJP की मोहनिया विधायक संगीता कुमारी की गाड़ी हटाने लगे। तभी BJP के नेता और कार्यकर्ताओं ने पुलिस को ऐसा करने से रोक दिया। हालांकि ट्रैफिक पुलिस वालों ने सभी गाड़ियों की फोटो ले ली। इसके बाद, बुधवार को चालान काट दिया गया।


ड्राइवर को नौकरी से निकाला

मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा, 'ड्राइवर ने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हुए गाड़ी को मुख्य सड़क पर पार्क कर दिया और फिर वहां से गायब हो गया। वहां खड़ी गाड़ियों की वजह से सड़क पर जाम लग गया। मैंने इस गलती के लिए ड्राइवर को निकाल दिया है।'

आम हो या खास नियम सबके लिए बराबर

पटना के ट्रैफिक SP अपराजित लोहान ने बताया कि, चाहे वो आम इंसान की गाड़ी हो या किसी वीआईपी की गाड़ी हो अगर वो नो पार्किंग में खड़ी है तो उसका चालान कटेगा। ज्ञात हो कि 19 सितंबर को राजग कार्यालय के पास विधायक और नेताओं की लगी गाड़ियों का भी चालान ट्रैफिक पुलिस ने काटा था। 

Editor's Picks