Bihar Vidhansabha : बिहार के किसानों को डीएपी की कमी नहीं होगी. इसे लेकर नीतीश सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में बड़ा आश्वासन दिया है. बिहार विधानसभा में गुरुवार को राज्य के किसानों को डीएपी की कम आपूर्ति होने पर विधायक अजय कुमार ने सवाल उठाया. इसे लेकर कृषि विभाग की ओर से मंगल पांडेय ने जवाब देते हुए कहा कि डीएपी 1 लाख 75 हजार टन की जरूरत है. 1 लाख 34 हजार मैट्रिक टन की मौजूदा उपलब्धता है और अगले एक सप्ताह में 10 हजार टन केंद्र से डीएपी की आपूर्ति होगी.
वहीं कांग्रेस के शकील अहमद ने भी इसी मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि समयबद्ध तरीके से आखिर केंद्र सरकार बिहार के किसानों को डीएपी क्यों नहीं उपलब्ध कराता. इसे लेकर उन्होंने सदन में काफी आक्रामक लहजे में अपनी बात कही. हालाँकि मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में डीएपी की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है. फ़िलहाल करीब 78 फीसदी डीएपी उपलब्ध है और 15 दिसम्बर तक पूरा 100 फीसदी डीएपी राज्य को मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश खुद ही किसानों की परेशानी को लेकर चिंतित हैं. इसलिए केंद्र सरकार से भी लगातार संपर्क रखा गया है.