बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Vidhansabha :खाद-DAP नहीं मिलने के खिलाफ विधानमंडल में नारेबाजी, राजद ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ बोला हल्ला बोल

राजद विधायकों ने स्मार्ट मीटर को लेकर हल्ला बोला. 'बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट खसोट किया जा रहा है. सम्पूर्ण देश सबसे ज्यादा महंगी बिजली दर बिहार में है' के नारे राजद विधायकों द्वारा लगाए गये.

Bihar Vidhan Mandal
Bihar Vidhan Mandal- फोटो : news4nation

Bihar Vidhansabha : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही विपक्षी सदस्यों ने कई मुद्दों पर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वामदलों के विधायकों ने राज्य में किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने का मुद्दा उठाया और इसे लेकर विधानमंडल परिसर में नारेबाजी की. वामदलों के विधायकों ने 'डी.ऐ.पी. की कालाबाजारी बंद करो एवं पर्याप्त मात्रा में मुहैया करो' के पोस्टर लहराते हुए नारेबाजी की. साथ ही 'सभी भूमिहीनों को चास-बास के लिए 5 डि. भूमि एवं पक्का मकान देना होगा' के भी नारे लगाए गये. 


वहीं राजद विधायकों ने स्मार्ट मीटर को लेकर हल्ला बोला. 'बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट खसोट किया जा रहा है. सम्पूर्ण देश सबसे ज्यादा महंगी बिजली दर बिहार में है' के नारे राजद विधायकों द्वारा लगाए गये. राजद के मुकेश रौशन ने इसे लेकर सदन के बाहर पोस्टर लहराए. हालाँकि भाजपा की ओर से राजद के दावों को नकारा गया. 


अभिजीत सिंह और रंजन सिंह की रिपोर्ट


Editor's Picks