Bihar News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मथुरा में दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल का उद्घाटन किया, जिसमें उद्योगपति रतन टाटा और अन्य प्रमुख सार्वजनिक हस्तियों को श्रद्धांजलि दी, जिनका हाल ही में निधन हो गया। आरएसएस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संघ के अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने कहा, "बैठक में विजयादशमी पर सरसंघचालक द्वारा प्रस्तुत विचारों और उनके संबोधन में उल्लिखित महत्वपूर्ण विषयों और देश में समकालीन मुद्दों पर अनुवर्ती योजनाओं पर व्यापक चर्चा होगी।"
पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य, मीडिया दिग्गज रामोजी राव, पूर्व सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी, पूर्व विदेश मंत्री के नटवर सिंह, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत) एल रामदास सहित अन्य को श्रद्धांजलि दी गई। ठाकुर ने कहा कि बैठक के दौरान 2025 में विजयादशमी तक के वर्ष की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी, जब आरएसएस 100 साल का हो जाएगा।
बैठक में संघ के कार्य विस्तार पर रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी तथा पंच परिवर्तन की अवधारणा - सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्व-आधारित जीवनशैली तथा समाज के प्रति नागरिक कर्तव्य को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर भी विचार किया जाएगा। बैठक के आरंभ में संघ के 393 कार्यकर्ताओं एवं प्रचारकों की उपस्थिति में मार्च 2024 की पिछली अखिल भारतीय कार्यकारिणी की कार्यवाही का अनुमोदन किया गया।